Anupamaa: अनुपमा सीरियल में आया बड़ा बदलाव, क्या किंजल देगी काव्या का साथ?

Anupamaa: अनुपमा सीरियल दर्शकों के पॉपुलर सीरिलय की लिस्ट में शामिल हो चुका है. जब से काव्या और वनराज की शादी हुई है तब से सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अनुपमा सीरियल में आया बड़ा ट्वीस्ट
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल दर्शकों के पॉपुलर सीरिलय की लिस्ट में शामिल हो चुका है. जब से काव्या और वनराज की शादी हुई है तब से सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. पहले तो काव्या घर पर अपना हक जताने की कोशिश कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ अनुपमा की प्यारी बहू किंजल रंग बदलती नजर आ रही है. जिसे देख कर फैंस हैरान हो गए हैं. जी हां अनुपमा की हमेशा ढाल बनकर तैयार खड़ी रहने वाली किंजल अब काव्या की बोली बोलने लगी है. उसके रवैये ने शाह परिवार में एक पारदर्शी दीवार बना दी है. जिसका सीधा असर अनुपमा और परिवार वालों के रिश्ते पर पड़ रहा है.  चौंका देने वाली बात तो यह है कि जब परितोष ने किंजल को समझाने की कोशिश की तो उसने समझने की जगह सवालों की लाइन लगा दी. अब घर में इतना कुछ हो और काव्या आग में घी ना डाले ऐसा हो नहीं सकता. 

काव्या ने राखी दवे को इसकी जानकारी देकर आग में घी का काम किया. जिसके बाद राखी दवे घर में आकर परिवार वालों पर अपना गुस्सा निकालती हैं. वह अपनी बेटी को प्रताड़ित करने के मामले में परिवार वालों को सलाखों के पीछे डालने की धमकी देती हैं. आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अनुपमा किंजल से माफी मांगती है और वादा करती है कि वह उसे दूसरी अनुपमा नहीं बनने देगी. अब देखना ये होगा कि क्या किंजल को अपनी गलती का एहसास होगा ? अनुपमा सब कुछ कैसे मैनेज करेंगी ? आगे क्या होता है जानने के लिए देखते रहिए "अनुपमा"

शाही प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले राजन शाही और उनकी मां दीपा शाही द्वारा निर्मित, 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, पारस कलनावत, आशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बामने, शेखर शुक्ला, निधि शाह, अनघा भोसले, और तसनीम शेख शामिल हैं. यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास