बिग बॉस का खेल खत्म या आएगा किसी और चैनल पर? बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने बताई अंदर की बात

बिग बॉस अब नहीं आएगा? बिग बॉस क्या किसी और चैनल पर आएगा? इन दिनों कुछ ऐसे सवाल चल रहे हैं. लेकिन बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट ने बिग बॉस को लेकर कई राज खोले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 19 हो गया है कैंसल?
नई दिल्ली:

बिग बॉस का अगला सीजन इस साल आएगा या नहीं. इसको लेकर बहुत सारी अटकलें लग रही हैं. शो को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन न कलर्स और न ही एंडमॉल की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट आया है. इसलिए शो के टेलीकास्ट को लेकर अब तक कुछ क्लियर नहीं हो सका है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एंडी ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि क्यों इस बार बिग बॉस का टेलीकास्ट नहीं होगा.

बिग बॉस के भविष्य पर खतरा क्यों?

एंडी ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एंडी न बताया है कि एंडमोल इंडिया और कलर्स के बीच कुछ खटपट हो गई है. दोनों के बीच शो को लेकर सब कुछ ठीक नहीं है. एंडी के मुताबिक एंडमोल शाइन इंडिया को शो के फॉर्मेट पर कुछ नाराजगी है. शो का पिछला सीजन भी बुरी तरह फ्लॉप रहा था. जिसकी वजह से एंडमोल शाइन ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही शो में बाइस्ड होने का भी इल्जाम लगाया है. यही वजह है कि इस बार शो के टेलीकास्ट पर तलवार लटक रही है.

Advertisement

क्या होगा अंजाम?

एंडी के मुताबिक एंडमोल ने नाराजगी जाहिर की है और कलर्स के साथ शो करने से इंकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने पूछा है कि अब इसका अंजाम क्या होगा. क्या ये शो एंडमोल किसी और चैनल पर लेकर जाएगा. यानी कलर्स के अलावा अब किसी और प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस नजर आएगा.

Advertisement

बता दें कि बहुत दिनों से ये खबरें आ रही हैं कि एंडमोल और कलर्स के बीच सब ठीक नहीं है. जिसकी वजह से अब बिग बॉस का प्रसारण नहीं हो सकेगा. कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि कलर्स कोई और प्रोड्यूसर की तलाश में है. जिसके साथ बिग बॉस किया जा सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिन करीब आते आते बिग बॉस का अंजाम क्या होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Act In Supreme Court: वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट में आज क्या-क्या हुआ? | Waqf Law