Big Boss 16: बिग बॉस को मिल गया है नया कप्तान, गौतम और प्रियंका को यूं दी शिकस्त

अब घर के अंदर कैप्टेंसी का टास्क हुआ जिसमें मुकाबला प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच था. अब इस टास्क को और किसी ने नहीं बल्कि शिव ठाकरे ने जीत लिया है. ऐसे में वो बन गए हैं बिग बॉस के घर के नए कैप्टन.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रियंका चहर चौधरी को मात देकर शिव ठाकरे बने बिग बॉस के नए कैप्टन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 16: वन ऑफ़ द मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है. लगातार बिग बॉस के घर में खूब धमाल और लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस बार शो में आते ही कंटेस्टेंट्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. हाल ही के एपिसोड में जहां शेखर सुमन ने बिग बॉस के घर के अंदर आकर निमृत का पर्दाफाश किया तो वहीं दूसरी तरफ  सुंबुल तौकीर ने टीना और शालीन से दूरियां बना ली हैं. अब घर के अंदर कैप्टेंसी का टास्क हुआ जिसमें मुकाबला प्रियंका चहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच था. अब इस टास्क को और किसी ने नहीं बल्कि शिव ठाकरे ने जीत लिया है. ऐसे में वो बन गए हैं बिग बॉस के घर के नए कैप्टन.

 शिव ठाकरे बने बिग बॉस के नए कैप्टन

 बिग बॉस 16 को इस बार फैंस बड़ी ही शिद्दत से फॉलो कर रहे हैं. यही वजह है कि लाइव फीड से घर के अंदर की कई खबरें पहले ही पता चल रही हैं. वूट पर चल रही लाइफ फीड से पता चला है कि इस बार कैप्टेंसी के लिए घर में शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी के बीच मुकाबला हुआ. यह बात सामने आई है कि इस मुकाबले में कैप्टंसी का टास्क शिव ठाकरे ने जीत लिया है और वो बन गए हैं बिग बॉस 16 के नए कैप्टन. दरअसल रविवार से ही घर में प्रियंका के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया था. हाल ही में जो प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था उसमें दिखाया गया था कि प्रियंका और शिव ने कैप्टन बनने के लिए जान लगा दी है.  वीडियो में गोरी नागोरी और एमसी स्टैन प्रियंका को रोकते हुए भी दिखाई दिए थे. सभी घर वालों ने ये ठान लिया था कि वो प्रियंका को किसी भी हाल में कैप्टन नहीं बनने देंगे. सभी को लग रहा है कि बिना कैप्टन बने प्रियंका सब पर हुकुम चला रही हैं, ऐसे में कैप्टन बनने के बाद क्या हाल होगा. घरवाले ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस भी शिव को नया कैप्टन बनता देख काफी खुश हैं और उन्हें डिजर्विंग कैप्टन बता रहे हैं.

 बिग बॉस मराठी के विनर रह चुके हैं शिव ठाकरे

 सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के कैप्टन बनने की पोस्ट को टीम रूबीना दिलैक नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर  किया गया है. आपको बता दें कि शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के बिना रह चुके हैं. हाल ही में जब शेखर सुमन ने निमृत और शिव को बुलाकर घर में बन रहे रहे ग्रुप बाजी के बारे में सवाल किया था तो शिव ने साफ-साफ जवाब दिया था. शिव ज्यादातर अब्बू और साजिद के साथ ही रहते हैं  शिव के लिए कहा जाता है कि वो अपने वर्ड  और एक्शन में परफेक्ट हैं.  सोशल मीडिया पर फैंस शिव के कैप्टन बनने की खबर से काफी खुश है और उन्हें जेंटलमैन बता रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा