आज भले ही ओटीटी का दौर चल रहा हो, लेकिन कुछ साल पहले लोग टीवी पर आने वाले हर सीरियल को देखते थे. इन टीवी सीरियल्स में एक्टिंग करने वाले कलाकार भी हर घर में काफी मशहूर थे और लोग इन्हें काफी पसंद करते थे. हालांकि आज भी कई सीरियल ऐसे हैं, जो लगातार लोगों पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं, लेकिन उस दौर के सीरियल लोगों के दिलों में आज भी बसे हैं. इन टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर्स का जब लोग सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मेशन देखते हैं तो दंग रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ लोगों को टीवी की संस्कारी बहू साधना को देखते हुए भी लग रहा है. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाने के लिए काफी हैं.
लोगों को नहीं हो रहा यकीन
दरअसल लोग टीवी पर जिस किरदार को जैसे देखते हैं, उसके लिए अपने दिमाग में इमेज भी वैसी ही बना लेते हैं. यानी लोगों ने 'सपना बाबुल का बिदाई' सीरियल में सारा खान को जिस किरदार में देखा वो एक सीधी-साधी लड़की थी, जिसका नाम साधना था. अब सारा खान जब सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो लोगों को पहली बार में यकीन नहीं होता है कि ये वही भोली भाली लड़की है.
बैकलेस फोटो में कमाल की लगीं सारा
सारा खान की ये बैकलेस फोटो देखकर भी लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए. जो उन्हें टीवी सीरियल 'सपना बाबुल का बिदाई' से जानते हैं, वो सबसे ज्यादा हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि सारा ने तो जज्बात ही बदल दिए. इस फोटो में सारा खान काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और बीच पर बैठी हुई हैं. उनके तमाम फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है.
ऐसा रहा करियर
सारा खान को फेम टीवी शो सपना बाबुल का विदाई से मिला था. उसके बाद वो राम मिलाए जोड़ी, लॉक अप और भाग्यलक्ष्मी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.