भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री नाम कमा चुकी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं है. फैंस मोनालिसा की एक झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं, यही वजह है कि मोनालिसा आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसको लेकर वे सुर्खियों बटोरने में कामयाब रहती हैं. आजकल मोनालिसा अपने पति के साथ मालदीव वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. जहां की तस्वीरें लगातार वो अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
मालदीव में मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार
मोनालिसा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. मालदीव्स के खूबसूरत नजारे के बीच मोनालिसा का ये लुक काबिले तारीफ है. इन फोटोज में मोनालिसा को सी ब्लू कलर के टू पीस और ब्लैक एंड ऑरेंज कलर के श्रग में देखा जा सकता है. मोनालिसा के इस ड्रेस में पोज़ और एक्सप्रेशंस बेहद लाजवाब हैं. उन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए वन साइडेड चोटी बनाई है, साथ एसेसरीज के नाम पर उन्होंने सिर्फ एक पतली सी चेन गले पर पहनी है. कभी कैमरे की तरफ तो कभी सूरज की तरह पोज़ देते हुए मोनालिसा का हर अंदाज कमाल का है.
इंजॉय कर रही हैं मोनालिसा
मोनालिसा ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'ये समंदर और ये जिंदगी' इससे पहले मोनालिसा ने पूल साइड इंजॉय करते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. वो अपने पति के साथ स्विमिंग पूल के साइड में ब्रेकफास्ट करती हुई भी दिखाई दी थीं. मालदीव्स में मोनालिसा और उनके पति की अंडरवॉटर तस्वीरें भी फैंस को बेहद पसंद आईं थीं.