यूं तो लाफटर क्वीन अपने अंदाज से हर एक को हंसाती रहती हैं, उनके अंदाज ने फैंस को क्रेजी कर दिया है. वे आए दिनों सोशल मीडिया पर भारती सिंह (Bharti Singh) अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक एक गुड न्यूज अपने फैंस के साथ साझा है, वहीं भारती की इस न्यूज को सुनते ही फैंस के साथ ही सेलेब्स के भी कमेंट की भी बाढ़ आ गई, और आए भी क्यों ना, भारती की इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपने आप को कमेंट करने से रोकन नहीं पाएंगे.
मां बनने वाली हैं भारती
तो बता दें कि सभी को हंसाने वाली लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे खुशी से झूमती दिख रही हैं. इसके साथ ही वे लिखती हैं- 'ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज़, रुके क्यों हो अब जाकर सब्स्क्राइब कर दो'. बता दें कि इस वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी मासी और मामा बनने की खुशी जाहिर कर रहे हैं.
जोरदार किया भांगड़ा
भारती ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने इस इमोशनल पल को कैद कर लिया है. कभी वे इस न्यूज को जान इमोशनल होती दिखती हैं तो कभी वे खुशी के मारे भांगड़ा करती दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि साल 2008 में भारती सिंह ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग ले अपनी किस्मत बदल ली थी. आज भारती लोगों के दिलों पर राज करती हैं. बता दें कि भारती सिंह और हर्ष ने 3 दिसंबर साल 2017 को शादी की थी.