भारती सिंह ने सलमान खान के गालों पर दी Kiss, बोलीं आज होगा धमाल...

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लंबानिया (Harsh Limbachiyaa) इस सप्ताह बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं. भारती की एंट्री 'साथिया ये तूने क्या किया' से होती है. इसके बाद वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ डांस करती भी नजर आती हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारती सिंह ने सलमान खान के गालों पर दी Kiss
नई दिल्ली:

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस आए दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. कभी शो में प्यार तो कभी बहस सोशल मीडिया पर धमाल मचा देता था. वहीं हाल ही में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में तीन तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. फैंस भी लाफ्टर क्वीन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए थक नहीं रहे हैं. 

डांस करती नजर आईं भारती 
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लंबानिया (Harsh Limbachiyaa) इस सप्ताह बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं. भारती की एंट्री 'साथिया ये तूने क्या किया' से होती है. इसके बाद वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ डांस करती भी नजर आती हैं. वे सलमान खान के डांस के साथ उनके गुदगुदी भी कर देती हैं. इस एपिसोड के वीडियो के साथ ही तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

भारती ने सलमान खान को किया किस 
बता दें कि भारती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान को किस करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं.- 'आज सलमान खान (Salman Khan) के साथ होगी मस्ती और धमाल, आज मैं और हर्ष देंगे भाई को बिजनेस आइडिया तो दोस्तों आज का एपिसोड देखना ना भूलिएगा.' 


 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India