सोशल मीडिया पर इन दिनों अजीबोगरीब खिलौनों का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में दुनियाभर में Labubu Doll नाम की गुड़िया ने लोगों का ध्यान खींचा. कई बॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्स ने इस डॉल के साथ फोटो और वीडियो शेयर किए, जिससे ये और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी ये गुड़िया अपने बेटे गोला के लिए खरीद ली. शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे भारती को बेटे के व्यवहार में अजीब बदलाव दिखने लगे.
भारती सिंह के मुताबिक, गोला अचानक चिड़चिड़ा और ज्यादा शरारती हो गया. भारती ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ये सब Labubu Doll की वजह से हो रहा है. वीडियो में भारती कहती हैं, "आज देखना, जो तुम्हारे चिड़चिड़ेपन की वजह है ना, वही लाबूबू डॉल है. आज इसे जला दूंगी". वीडियो में उनका बेटा गोला गुड़िया को बचाने की कोशिश करता है और कहता है, "वो मेरा फ्रेंड है". लेकिन भारती मानती हैं कि यह शैतानी गुड़िया उनके घर पर निगेटिव असर डाल रही है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार और करीबी भी इस डॉल को डरावना मानते हैं और घर से बाहर करने की सलाह देते हैं.
आखिरकार भारती ने माचिस की मदद से गुड़िया को आग लगा दी. शुरुआत में ये डॉल नहीं जली, लेकिन कुछ ही देर में राख हो गई. भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने भी उन्हें ऐसा करने से रोका, मगर भारती ने कहा कि ये डॉल उनके बेटे के लिए ठीक नहीं है और इसे खत्म करना जरूरी था. भारती का कहना है कि ये ट्रेंडी डॉल भले ही सोशल मीडिया पर क्यूट दिखती हो, लेकिन उनके लिए ये डरावना अनुभव बन गई.