Bhagyashree Video: भाग्यश्री ने 36 साल बाद अपनी आवाज में गाया मैंने प्यार किया का दिल दीवाना गाना

सलमान खान की 1989 में आई फिल्म मैने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपना सिंगिंग वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhagyashree sings 36 years old song dil deewana: भाग्यश्री ने गाया मैंने प्यार किया का दिल दीवाना गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था. वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ी थीं. उनकी यह फिल्म थी 1989 में आई मैंने प्यार किया, जिसने ना सिर्फ सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाया. बल्कि भाग्यश्री के करियर को ऊंची उड़ान दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली 90 के दशक की अदाकारा ने एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म मैंने प्यार किया के गाने दिल दीवाना को गाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बस सलमान खान की कमी है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में भाग्यश्री पीले रंग के सूट सलवार में नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में उनके साथ राघव सच्चर म्यूजिक देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि भाग्यश्री अपनी आवाज में दिल दीवाना रिकॉर्ड करती दिख रही हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ इंटरनेट यूजर्स ने तो एक्ट्रेस को सिंगर बनने की सलाह दी है. 

बता दें, भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1987 में अमोल पालेकर के टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से की थी. इसके बाद उन्होंने 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान को कास्ट किया गया था। इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गईं. हिंदी फिल्मों के अलावा, उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'अम्मावरा गंडा', 'सौतन की सौतन', 'राना' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने पति के साथ कई फिल्में की, जिसमें 'कैद में हैं बुलबुल', 'त्यागी' और 'पायल' शामिल हैं, लेकिन तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं.

वह फिल्म 'संतोषी मां', अक्षय कुमार की 'हमको दीवाना कर गए', अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की '2 स्टेट्स', कंगना रनौत की 'थलाइवी', प्रभास की 'राधे श्याम', सुनील शेट्टी की 'रेड अलर्ट- द वॉर विदइन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2014 में भाग्यश्री टीवी सीरियल 'लौट आओ तृषा' में नजर आईं. भाग्यश्री और हिमालय दासानी ने साल 1990 में शादी की थी, उनके दो बच्चे, बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका हैं. 

उन्हें हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' में देखा गया।

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: 'Vote Chori', Rahul-Priyanka और ECI पर Smriti Irani का बेबाक जवाब !