भाग्य लक्ष्मी में आएगा लीप, नहीं मरेगी लक्ष्मी लेकिन... नया प्रोमो देख फैंस बोले- एकता कपूर के सीरियल में लीप होना....

Bhagya Lakshmi Promo: जी टीवी के सीरियल भाग्य लक्ष्मी का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सात साल का लीप का ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhagya Lakshmi Upcoming Episode Promo भाग्य लक्ष्मी सीरियल में आएगा लीप
नई दिल्ली:

Bhagya Lakshmi New Promo: जी टीवी के सीरियल भाग्य लक्ष्मी की कहानी में हाल ही में देखने को मिला था कि लक्ष्मी की मौत की खबर ने ऋषि को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था. वहीं फैंस ने भी अपना रिएक्शन जाहिर किया था. लेकिन इतनी आसानी से लक्ष्मी की कहानी का अंत हो जाए ऐसा नहीं हो सकता. दरअसल, सीरियल में नया मोड़ आने वाला है, जिसके चलते सात साल का लीप शो में देखने को मिलेगा, जिसका प्रोमो सामने आ गया है. जी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर भाग्य लक्ष्मी का नया प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें सात साल का लीप दिखाया गया है. वहीं लक्ष्मी अपनी बेटी पार्वती के साथ हंसी खुशी जीवन बिताती हुई नजर आ रही है.

इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सात सालों के बाद बदली लक्ष्मी के भाग्य की डगर, पार्वती के साथ कैसे होगा उसका ये नया सफर? जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी. इस प्रोमो को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, एकता कपूर के शो में हमेशा अलग होना क्यों होता है. दूसरे यूजर ने लिखा, एकता कपूर का सीरियल लीप के बिना अधूरा है, जिसमें एक बेटी जिसे अपने पिता के बारे में नहीं पता. तीसरे यूजर ने लिखा, भाग्य लक्ष्मी टीवी का बेस्ट शो हहै. और आने वाले ट्विस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Advertisement

बता दें, ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचन्ती स्टारर भाग्य लक्ष्मी की कहानी लक्ष्मी की है, जिसकी लाइफ में नया मोड़ तब आता है जब उसकी फैमिली उसकी शादी अमीर व्यापारी, ऋषि ओबेरॉय से कर देता है. लेकिन बाद में उसे सच पता चलता है कि ऋषि, मलिष्का से प्यार करता है और उसकी सास ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए उसकी शादी की है. इसके बाद वह खुद को ठगा हुआ महसूस करती है. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब लक्ष्मी से ऋषि को प्यार हो जाता है. लेकिन किस्मत उन्हें अलग कर देती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah
Topics mentioned in this article