Bhabhiji Ghar Par Hain: दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भारत की चहेती अनिता भाबी कौन बनेंगी, इस बात को लेकर हो रही जोरदार चर्चाओं और अटकलों पर अब विराम लग गया है. सारे अनुमानों को दरकिनार करते हुए, इस शो के मेकर्स बिनेफर कोहली और संजय कोहली ने आखिरकार नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को एण्डटीवी के कल्ट शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) के लिये चुन लिया है. यह खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस शो में अनिता भाबी (Anita Bhabhi) का किरदार निभायेंगी. काफी लंबे इंतजार के बाद विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) अपनी पत्नी से मिलेंगे.
विभूति और इस नई गोरी मेम के बीच की यह केमेस्ट्री निश्चित रूप से मजेदार और दिलचस्प होने वाली है. और हां इस बीच अपनी प्यारी भाबी के आस-पास मंडराते मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और उनकी मजेदार हरकतों को नहीं भूलना चाहिये. शो में और जान लाने के लिये नेहा एक नये अवतार में नजर आने वाली हैं, जोकि ग्लैमर, ह्नयूमर और एंटरटेनमेन्ट की पूरी डोज देने के लिए तैयार है. इस शो से जुड़ने की अपनी उत्सुकता बयां करते हुए, नेहा पेंडसे (Neha Pendse) कहती हैं, पिछले कई महीनों से इस बात को लेकर चर्चाएं और अटकलें जोर-शोर से चल रही थीं कि आखिर भारत की चहेती अनिता भाबी कौन बनने वाली है.
KGF Chapter 2: संजय दत्त ने शेयर की अपने किरदार 'अधीरा' की पहली झलक, हाथ में तलवार लिये यूं आए नजर
दर्शक भी इस बात को लेकर उतने ही उत्साहित हैं. वे इस नई अनिता भाबी के बारे में और ज्यादा जानने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैं इस कल्ट शो ‘भाबीजी घर पर हैं' का हिस्सा बनने के लिये काफी उत्सुक और खुश हूं. यह शो पिछले छह सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. यह बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है और इसमें कोई शक नहीं है कि वहां करने के लिये काफी कुछ है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक नई अनिता भाबी को भी उतना ही प्यार और दुलार देंगे. मुझे शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है."
इस शो में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए नेहा कहती हैं, आगे काफी कुछ आने वाला है और अभी मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती, ताकि दर्शकों के लिये आगे सरप्राइज बना रहे. लेकिन एक चीज है जिसका मैं आपको पूरा भरोसा दिला सकती हूं कि इसमें और भी ज्यादा जोश, तड़क-भड़क, हास्य और मस्ती होने वाली है. इसके लिये आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा और उन एपिसोड्स को देखना होगा. तो इसी तरह अपना प्यार और दुआएं देते रहिये.