भाबीजी घर पर है एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, काले आउटफिट में बिखेरा जादू, फैंस बोले- स्टनिंग

भाबीजी घर पर है की अनीता भाभी के किरदार में फेमस हुईं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का कान फिल्म फेस्टिवल लुक वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा पेंडसे ने किया कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू
नई दिल्ली:

भाबीजी घर पर है की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू किया. May I Come In Madam?, भाबीजी घर पर हैं! और बहुचर्चित मराठी फिल्म June में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली नेहा की कान फिल्म फेस्टिवल में उपस्थिति ने भारतीय मनोरंजन जगत में उनकी बहुमुखी और निरंतर विकसित होती प्रतिभा को और भी सुदृढ़ कर दिया है. इस वर्ष, नेहा को BMW ने विशेष रूप से आमंत्रित किया ताकि वे उनकी कान्स सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें, जहां दुनिया भर के रचनात्मक स्वरों का सम्मान किया जाता है.

चोपार्ड की एक्सक्लूसिव ‘बॉलीवुड ईवनिंग' में अपने डेब्यू लुक के लिए नेहा ने डिज़ाइनर मनीष घरत का डिजाइन किया हुआ काला टेलर्ड गाउन पहना—एक कालातीत, क्लासिक सिल्हुएट जिसमें संरचित एलीगेंस और बिल्कुल सही मात्रा में ड्रामा का स्पर्श मौजूद था. यह लुक आधुनिक नज़ाकत और सिनेमाई नॉस्टैल्जिया दोनों को समेटे हुए था, जो नेहा के अपनी कला-यात्रा के विकास को प्रतिध्वनित करता है.

अपने कान्स डेब्यू के बारे में नेहा ने कहा, “कान्स में होना अवास्तविक-सा लगता है और मैं BMW की आभारी हूं, जिन्होंने यह निमंत्रण दिया और विभिन्न रचनात्मक यात्राओं की आवाज़ों को पहचान दी. इस क्षण रेड कार्पेट पर चलना केवल फ़ैशन और फ़िल्म का उत्सव नहीं, बल्कि व्यक्तित्व, विकास और वैश्विक कहानी कहने का भी जश्न है. जिसने टेलीविजन, क्षेत्रीय सिनेमा और स्वतंत्र प्रोजेक्ट्स का सफ़र तय किया है, उसके लिए यह पल अब तक के हर अध्याय की ख़ूबसूरत पुष्टि जैसा है—और इस बात की याद दिलाता है कि यात्रा अभी जारी है.”

Featured Video Of The Day
Vande Mataram पर Debate संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी को सुना दिया | Parliament Winter Session