भाभी जी घर पर हैं के लेखक मनोज संतोषी अस्पताल में भर्ती, कविता कौशिक ने पोस्ट शेयर कर कहा - दुआ करें

सोमवार (17 फरवरी) को एफआईआर स्टार कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर भाभी जी घर पर हैं लेखक की तबीयत के बारे में जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाभी जी घर पर हैं राइटर अस्पताल में भर्ती
Social Media
नई दिल्ली:

भाभी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन के लेखक मनोज संतोषी इस समय लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार (17 फरवरी) को एफआईआर स्टार कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेखक का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अपने दोस्तों के लिए गाते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन शेयर किया जिसमें लिखा था: "आप उन्हें भाभी जी घर पर हैं, हप्पू पलटन, जीजा जी छत पर, मैडम मे आई कम इन, एफआईआर के आखिरी कुछ एपिसोड, यस बॉस और कई दूसरे कॉमेडी शो के लेखक के तौर पर जानते होंगे. आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कहती हूं. क्योंकि वह खराब लीवर के साथ अस्पताल में हैं." 

उन्होंने आगे कहा, "बिनाफर नाकरा कोहली और उनकी पूरी टीम जैसे देवदूत उन्हें बचाने के लिए लड़ रहे हैं, कृपया इस कमाल के इंसान के लिए प्रार्थना करें, उनकी देखभाल करने के लिए शिल्पा शिंदे को बहुत-बहुत धन्यवाद. आइए हम सब मिलकर उनके दोबारा सेहतमंद होने की प्रार्थना करें. उनकी कलम में आने वाले कई सालों तक स्याही बनी रहे और दुनिया उनके क्रिएटिव टैलेंट को और ज्यादा देख सके.” 

कविता ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, “यह टीम अपने दोस्त, अपने क्रिएटिव साथी और खुशी के भंडार, अपने साथी से वंचित ना रहे, मैं इससे प्रभावित हर व्यक्ति को प्यार भेज रही हूं और चमत्कार के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रही हूं.” कविता कौशिक की पोस्ट के तुरंत बाद उनके कई को-स्टार्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan: Avdhesh Prasad को ना बुलाने पर SP VS VHP, हुई जुबानी जंग | Ayodhya