'बेनीवाल की दुल्हनिया' फेम जैगो गिल बने सिंगर, अपना नया गाना 'आजा नचले तू मेरे नाल' जल्द करेंगे लांच 

एक्टर जैगो गिल आने वाले समय में अपने दो नए गाने लांच करने वाले हैं, जिसके लिए वे बेहद एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जैगो गिल फोटो
नई दिल्ली:

मशहूर एक्टर और ब्लॉगर जैगो गिल ने अपने करियर की शुरुवात एक ब्लॉगिंग चैनल से की थी. उसके बाद हर्ष बेनीवाल के साथ कई यूट्यूब वीडियो में उन्हें अलग-अलग किरदार निभाते हुए देखा गया. उनके हर एक किरदार पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया. शायद यही वजह है कि जैगो गिल के सभी वीडियोज करोड़ो व्यूज के साथ हिट हुए हैं. उनके 'A day with talentless star kid' नाम के वेब सीरीज को यू-ट्यूब पर 2.2 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिले थे. इस वीडियो में जैगो गिल ने मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ के किरदार की भूमिका निभाई थी और इनका किरदार बहुत प्रसिद्ध हो गया था.

इसके अलावा 'बेनीवाल की दुल्हनिया' जिसने 2.4 करोड़ से अधिक व्यूज बटोरे थे, इस वीडियो में भी जैगो गिल ने गर्लफ्रैंड के भाई का किरदार निभाया था और साथ ही इस वीडियो में मशहूर गायक मिलिंद गाबा भी एक्टिंग करते हुए नजर आए थे. इतना ही नहीं, ओटीटी प्लेटफार्म पर मून सिनेमा नामक रियलिटी शो के विजेता बन जैगो गिल ने खूब शोहरत हासिल की थी. वे वेब सीरीज में भी अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दे चुके हैं.

जैगो गिल का झुकाव हमेशा से संगीत की ओर रहा है. उनका गाना 'आज कल वे X आवाज़' खूब पॉपुलर हुआ था. संगीत की दुनिया मे यह गाना जैगो गिल के लिए सफलता की पहली सीढ़ी बनकर उभरा था. कवर सांग्स से शुरुआत करने वाले जैगो गिल ने बाद में सोचा कि दूसरे सिंगर्स के लिखे गीत गाने के अलावा वे खुद के गाने लिखकर भी गा सकते हैं. इसी सोच के साथ अब अगले दो महीने में वे अपने खुद के लिखे हुए गाने लांच करने वाले है, जिनमें वे खुद की सुरीली आवाज के साथ दर्शको का मन लुभाएंगे. जैगो आने वाले समय में अपने गाने 'दिल दी तू रानी' और 'आजा नचले तू मेरे नाल' से धूम मचाने को तैयार हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा