साल 2010 में टेलीकास्ट हुआ शो 'बहनें' तो आपको याद ही होगा. चार बहनों की इस कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, सीरियल में अनोखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ओजस्वी अरोड़ा को इस सीरियल से एक खास पहचान मिली थी. टीवी पर ओजस्वी ने इस सीरियल के साथ डेब्यू किया था. सीरियल में साधारण सी दिखने वाली अनोखी यानी ओजस्वी का लुक आज काफी बदल गया है और वह अब पहले से काफी ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं.
साल 2010 में ओजस्वी को टीवी पर काम करने का मौका मिला और वह सीरियल बहनें में नजर आईं. इसके बाद ओजस्वी ने टीवी पर काफी काम किया और अपनी पहचान बनाई.
ओजस्वी ट्रेंड कथक डांसर भी हैं और उन्होंने कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दी है.
ओजस्वी अरोड़ा और खुशांक अरोड़ा टीवी के दुनिया के सबसे लवेबल कपल्स में शामिल हैं. ओजस्वी अक्सर खुशांक के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Priyanka Chopra ने कहा, "एक समय था जब मैं कई दिनों तक बिना सोए और खाना खाए रहती थी"