टीवी की संस्कारी बहू हुई फेमस तो वैंप के किरदार में लूटी वाहवाही, अब 52 करोड का है नेटवर्थ, पहचाना क्या?

इन दिनों टीवी की एक स्टार की फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर फैंस की नजरें उससे नहीं हट रही हैं. ये छोटी बच्ची टीवी की क्वीन बन चुकी है और आज ओटीटी पर भी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये बच्ची है टेलीविजन की ब्यूटी क्वीन
नई दिल्ली:

बचपन की फोटोज हर किसी की बहुत प्यारी होती हैं. चेहरे पर मासूमियत साफ नजर आती है. हर किसी के बचपन की फोटो देखकर सभी वाओ या क्यूट ही बोलते हैं. ऐसे में अगर आपके फेवरेट सेलेब की बचपन की फोटो देखने को मिल जाए तो वो सोने में सुहागा हो जाता हैं. फैंस सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट सेलेब की बचपन की फोटोज भी ढूंढते रहते हैं. ऐसे ही एक स्टार की फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर फैंस की नजरें उससे नहीं हट रही हैं. ये छोटी बच्ची टीवी की क्वीन बन चुकी है और आज ओटीटी पर भी राज कर रही है.

टीवी की क्वीन है ये बच्ची 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो में ये बच्ची अपनी मां की गोद में स्माइल करती नजर आ रही है. पिंक कलर की फ्रॉक पहने. बालों में एक छोटी चोटी बनाई हुई है. जिसकी क्यूटनेस देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाए. अभी भी नहीं पहचान पाए? तो बता दें ये फोटो टीवी की अक्षरा यानि हिना खान की है.

Advertisement

वायरल हो रही फोटो हिना खान की है. हिना ने टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी. इस शो में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था. इस किरदार से हिना घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं. लोग उन्हें उनके असली नाम से कम उन्हें अक्षरा कहकर बुलाने लगे थे. इसके बाद उन्होंने वैंप कोमोलिका का रोल निभाया और विलेन के रोल में दिल जीत लिया. अब वह 52 करोड़ का नेटवर्थ कहा जाता है. 

Advertisement

ओटीटी पर कर रही हैं राज

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद हिना खान कई रियलिटी शो बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं. उनके कई म्यूजिक वीडियो भी आ चुके हैं जो फैंस को बहुत पसंद आए थे. हिना ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी फिल्में और सीरीज रिलीज हो चुकी हैं. वो हैक्ड, अनलॉक और सोलमेट और षड्यंत्र में नजर आईं हैं. इन फिल्मों और सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. जिसके बाद से वो ओटीटी पर भी राज कर रही हैं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10