सबकी लाडली बेबो फेम शिवशक्ति सचदेव का हो चुका है ट्रांसफॉरमेशन, 17 साल बाद देखकर पहचान नहीं पाएंगे

16 साल की बेबो का किरदार निभाकर टीवी एक्ट्रेस शिव शक्ति सचदेव हर दिल अजीज बन चुकी थीं. इस सीरियल में बेबो बनी शिव शक्ति को लोगों ने इतना पसंद किया कि सीरियल हिट हुआ और तीन साल तक चला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sabki laadli bebo actress Now: सबकी लाडली बेबो फेम शिवशक्ति सचदेव का हो चुका है ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर 2009 में रिलीज होने वाले मशहूर सीरियल सबकी लाडली बेबो आपने देखा ही होगा. इसमें 16 साल की बेबो का किरदार निभाकर टीवी एक्ट्रेस शिव शक्ति सचदेव हर दिल अजीज बन चुकी थीं. इस सीरियल में बेबो बनी शिव शक्ति को लोगों ने इतना पसंद किया कि सीरियल हिट हुआ और तीन साल तक चला. हालांकि अब काफी साल बीत चुके हैं और उस समय 16 साल की शिव शक्ति अब काफी मैच्योर हो चुकी हैं. कुछ सीरियलों में काम करने के बाद एकाएक शिव शक्ति टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गई थी. लेकिन अब वो वापस एक्टिव हो चुकी हैं और और उन्हें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

बेबो के किरदार में हिट हो गई थी शिव शक्ति सचदेव
बेबो के किरदार में हिट होने से पहले शिव शक्ति ने 2007 में भाभी नाम के सीरियल से टीवी में डेब्यू किया था. इस शो में वो महक ठकराल बनी थी. हालांकि दो साल बाद सबकी लाडली बेबो में बेबो नारंग मल्होत्रा बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया. इसके बाद शिव शक्ति ने अफसर बिटिया और द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर जैसे सीरियल में काम किया. इसके बाद शिव शक्ति दिया और बाती हम,बालिका वधू, पिया रंगरेज जैसे सीरियल में भी दिखाई दी. इसके बाद कुछ सालों तक वो लाइमलाइट से दूर रहीं. 2020 में शिव शक्ति ने तेलुगु फिल्मों के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद वो अपनी लक्जरी लाइफ जी रही हैं.

सोशल मीडिया पर हैं एक मिलियन फॉलोअर्स
शिव शक्ति भले ही इस समय टीवी पर न दिख रही हों लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आप उनके ढेर सारे प्यारे प्यारे वीडियो और फोटो देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर शिव शक्ति काफी एक्टिव रहती हैं. यहां उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो लगातार अपनी लाइफ के खास पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी क्लासी और स्टाइलिश तस्वीरें देखकर उनके फैन बन जाते हैं. यहां वो शानदार दिखती हैं और जिंदगी को जमकर इन्जॉय कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर Imran Pratapgarhi, Chandrashekhar Azad का बयान क्यों हो रहा वायरल? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article