बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप अभिषेक का वीडियो आया सामने, समर्थ को थप्पड़ मारने पर बोले- मुझे पछतावा है...

Bigg Boss 17 First Runner Up Abhishek Kumar: बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी रहे हैं और फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार. अभिषेक कुमार ने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारने को लेकर यह बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BB17 aka Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 First Runner Up Abhishek Kumar: बिग बॉस को सीजन 17 का विनर मिल गया है. इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की है. मुनव्वर को ट्रॉफी के साथ क्रेटा कार और 50 लाख कैश प्राइज मिला है. मुनव्वर के साथ अभिषेक ने टॉप 2 में जगह बनाई थी. कम वोट की वजह से वो शो नहीं जीत पाए. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अभिषेक कुमार ने मीडिया से बातचीत की. अभिषेक सीजन 17 में बहुत सुर्खियों में रहे हैं. कभी ईशा और उनके रिलेशनशिप को लेकर तो कभी समर्थ को थप्पड़ मारने पर. समर्थ को थप्पड़ मारने की वजह से अभिषेक को घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था लेकिन उसके बाद उनकी फिर से एंट्री हुई. अब अभिषेक ने समर्थ को मारने वाली बात पर चुप्पी तोड़ी है.

अभिषेक कुमार ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में अभिषेक कुमार के साथ अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा ने जगह बनाई थी. अभिषेक फैंस के प्यार की वजह से टॉप 2 तक अपनी जगह बना पाए थे. अभिषेक कुमार ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मीडिया से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता था कि वो थप्पड़ लगे लेकिन वो मेरा रिएक्शन ऐसा निकल गया. लेकिन मुझे सुनने में आया है कि मैं उसके बाद से हीरो बन गया हूं. पर वो अच्छी बात नहीं है. मारना नहीं चाहिए. मैं गिल्टी हूं'.

Advertisement

अभिषेक कुमार के फैंस बोले- हम सब के लिए आप विनर हो

अभिषेक का मीडिया से बातचीत करता हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये सच में विनर है लेकिन कोई बात नहीं इसने दिल जीत लिया. वहीं दूसरे ने लिखा- ठीक किया, मारना ही चाहिए ऐसे लोगों को. वहीं एक ने लिखा- हम सबके लिए तुम ही विनर हो.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE