इस प्यार को क्या नाम दूं एक्टर बरूण सोबती अब इस शो में आएंगे नजर, शूटिंग हुई शुरू

सोनी लिव के अपकमिंग शो ‘रात जवान है’ की शूटिंग शुरू हुई, इसमें बरूण सोबती, अंजलि आनंद और प्रिया बापट प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बरूण सोबती का नया शो आएगा सोनी लिव पर
नई दिल्ली:

सोनी लिव ने अपने आगामी शो ‘रात जवान है' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है. इस शो में बरुण सोबती, अंजलि आनंद और प्रिया बापट सहित कई जाने-माने सितारे नजर आयेंगे. इस शो को यामिनी पिक्‍चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है और बेहद प्रतिभाशाली डायरेक्‍टर सुमीत व्‍यास द्वारा इसे निर्देशित किया गया है. यह सीरीज में दर्शकों के सामने दोस्‍ती, माता-पिता होने के दायित्‍व और आधुनिक जीवन की जटिलताओं पर एक नया नजरिया प्रस्‍तुत करती है, जिसमें सौहार्द और साथ का भाव शामिल है.

‘रात जवान है' शो हास्‍य, ड्रामा और दिल को छू लेने वाले पलों का रोमांचक मिश्रण होगा, जो दर्शकों को एक अनूठा और दिलचस्‍प अनुभव प्रदान करेगा. डायरेक्‍टर सुमीत व्‍यास ने ‘रात जवान है' के बारे में बेहद मजेदार अंदाज में अपने अनुभव बयां करते हुये कहा, ‘‘दुनिया में लोगों की यह प्रवृत्ति है कि वो सोचते हैं कि पैरेंटिंग के साथ ही हमारा यौवन खत्‍म हो जाता है. लेकिन रात जवान है, इस थ्‍यौरी को पूरी तरह नकारता है. यह तीन दोस्‍तों की कहानी है जोकि बच्‍चे होने के बाद भी अपनी दोस्‍ती, हस्‍ती और पागलपन को जिंदा रखने की हर संभव कोशिश करते हैं. बरुण, अंजलि और प्रिया के साथ सेट पर शो का जोश जबर्दस्‍त बना रहता है. हम सेट पर शानदार समय बिता रहे हैं, इन तीनों के साथ काम करके बहुत मजा आ रहा है. उनमें कमाल की एनर्जी है, जो हमें प्रेरित करती है और हमारे सेट को खुशनुमा बनाये रखती है.'

बता दें, बरुण सोबती को इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल में अर्नब के किरदार के लिए जाना जाता है, जिसके चलते उनकी पॉपुलैरिटी काफी है. वहीं फैंस उनके अपकमिंग शोज के बारे में जानना चाहते हैं. इस अपडेट के बाद फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध