20 साल की हुईं ‘बालिका वधू’ की नन्ही निंबोली, ग्रेसी गोस्वामी का 7 साल में बदला लुक देख फैंस कहेंगे- आनंदी की बेटी तो...

बालिका वधू की आंनदी की बेटी नन्ही निंबोली अब बड़ी हो चुकी है और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की किसी दीवा से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव ग्रेसी अपने फैंस के लिए हमेशा नई नई पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बालिका वधू की आनंदी की बेटी नन्हीं निंबोली ग्रेसी गोस्वामी का बदला लुक
नई दिल्ली:

लोगों के पसंदीदा सीरियल्स में ‘बालिका वधू' का नाम शामिल है. दर्शक सीरियल के साथ साथ इसमें काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेसेज को भी काफी पसंद करते हैं. सीरियल में आनंदी की बेटी नंदिनी या निंबोली का कैरेक्टर निभाने वाली ग्रेसी गोस्वामी भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. हालांकि नन्ही निंबोली अब बड़ी हो चुकी है और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की किसी दीवा से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव ग्रेसी अपने फैंस के लिए हमेशा नई नई पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ग्रेसी गोस्वामी ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत सीरियल बालिका वधु में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी. इस सीरियल में निंबोली या नंदिनी के रूप में उन्होंने घर घर में पहचान बना ली थी.

इसके बाद सीरियल ‘माय विमल लिंग' में एक्ट्रेस, गरिमा के रूप में अपने अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं. उनका फिल्मी सफर विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान' से शुरू हुआ था. वे रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा' में भी नजर आई थीं.

सोशल मीडिया पर उनके हाल के पिक्चर्स और वीडियो में उनके ग्लैमरस अंदाज को देखा जा सकता है. उन्हें अपने चाहने वालों से भरपूर प्यार भी मिलता है. नन्हीं सी निंबोली अब बड़ी होकर अपने दमदार अभियन ने लोगों को दिवाना बनाने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article