8 फरवरी नहीं इस दिन आएगी बाघिन, नया डेट और टाइम देख फैंस बोले- बहुत हो गया अब नागिन...

Atrangii Show Baghin premiere Date & Time: बाघिन सीरियल के प्रीमियर की डेट बदल गई है. अब आठ फरवरी को नहीं बल्कि इस दिन फैंस देखेंगे अनेरी वजानी का सीरियल.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Baghin premiere: बाघिन सीरियल का डेट एंड टाइम डिटेल आई सामने
नई दिल्ली:

Atrangii Show Baghin premiere on February 5: एकता कपूर का नागिन सीरियल काफी पॉपुलर हैं. अब तक इसके छह सीजन आ चुके हैं. जबकि सातवें की तैयारी जारी है. इसी बीच टीवी पर बाघिन सीरियल के भी आने की तैयारी हो गई है, जिसमें अनुपमा फेम एक्ट्रेस अनेरी वजानी, कृप कपूर सुरी और जीशान खान अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं इस सीरियल के एक के बाद एक प्रोमो सामने आए थे. लेकिन अब शो की डेट बदल गई है, जो कि 8 फरवरी नहीं है. 

अनेरी वजानी ने अपने अपकमिंग शो से जुड़ी अपडेट देते हुए बाघिन का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सुनने उसकी दहाड़, हो जाइए तैयार. नहीं भूलती वो उसे जिसे देख ले एक बार. देखिए अतरंगी का नया शो बाघिन शो 8 फरवरी से 9 बजे. 

इस प्रोमो को शेयर करते ही लोगों का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें एक यूजर ने लिखा, नागिन का बहुत सीजन आ गया. अब देखो बाघिन. दूसरे यूजर ने लिखा, इंडियन टेलीविजन की जर्नी नागिन से बाघिन तक. यह विकास है. तीसरे यूजर ने लिखा, इच्छाधारी बाघिन. सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. एक्टर अदनान खान ने लिखा, बधाई हो. बेस्ट ऑफ लक. एक्ट्रेस मानसी ने लिखा, बहुत अच्छा. अनुपमा फेम एक्टर आशीष ने लिखा, आखिरकार. 

बता दें, अनेरी वजानी इससे पहले अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की बहन का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं खबरें थीं कि वह शो में वापस लौटेंगी. हालांकि ऐसा तो देखने को नहीं मिला. लेकिन फैंस का प्यार उनके नए सीरियल को खूब मिल रहा है 
 

Featured Video Of The Day
Raipur Robbers Gang: यहां नौकरी पर रखे जाते हैं चोर, सैलरी महीने की 25000, देशभर में देते 'सेवा'
Topics mentioned in this article