Baghin New Promo: वेब सीरीज को टक्कर देने आया 'बाघिन', शो के नये प्रोमो में दिखी देवा की झलक

Baghin New Promo: स्टार भारत का नया शो बाघिन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह ऐसा है कि विदेशी वेब सीरीज को टक्कर देता नजर आएगा. इसके नए प्रोमो में देवा के किरदार की झलक मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baghin Promo: बाघिन में देवा के किरदार की दिखी झलक
नई दिल्ली:

Baghin New Promo: स्टार भारत का नया शो बाघिन चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां शो की कहानी को दर्शक नागिन से मिलता जुलता बता रहे हैं तो वहीं ये सीरियल फैंस का दिल जीत रहा है. इसी बीच मेकर्स और शो के कलाकार नए नए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें सीरियल के नए ट्रैक के अलावा BTS सीन्स की झलक के लिए एक्टर्स कितनी मेहनत कर रहे हैं. यह देखने को मिल रहा है. इसी बीच देवा के किदार की एक झलक प्रोमो में सामने आई है. सीरियल में देवा का किरदार निभाने वाले एक्टर अंश बागरी ने अपने एक सीन की झलक दिखाई है, जिसमें वह खून से नहाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि एक बाघ उन पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, हाल ही में शो के लॉन्च से पहले एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें गाड़ी से एक महिला का एक्सिडेंट होता है, जो बाघिन होती है. इसके बाद एक सीन आता है, जिसमें अनेरी वजानी बीच में बैठी दिख रही हैं और एक बाघिन उनके इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. अगले ही फ्रेम में अनेरी की आंखों में एक अलग चमक सी दिखती है जैसे कि वो रूप बदल रही हों. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghibli Trend: Israel ने PM Modi और Netanyahu की दोस्ती को दिया 'Ghibli' लुक | India | Israel