शिल्पा शेट्टी का डाइट फूड देख कर उड़ गए बादशाह और मनोज मुतंशिर के होश, बोले- बीज खाने से पेड़ निकल आएगा

टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट से सामने आया वीडियो से बताता है शिल्पा हमेशा कूल रहती हैं और काम के साथ-साथ हंसी मजाक के लिए भी समय निकाल लेती हैं. वीडियो में शो के अन्य दो जजेस मनोज मुंतशिर और सिंगर बादशाह शिल्पा शेट्टी की खिंचाई करते दिखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर जमकर मस्ती करते दिखे शो के जजेस
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी को उनके हरफनमौला अंदाज के लिए जाना जाता है. भले ही निजी जीवन में कितनी ही उथल-पुथल क्यों न मची हो शिल्पा अपने आप पर उसका असर दिखने नहीं देती. टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट से सामने आया वीडियो यही बताता है. शिल्पा हमेशा कूल रहती हैं और काम के साथ-साथ हंसी मजाक के लिए भी समय निकाल लेती हैं. इस ताजा वीडियो में शो के अन्य दो जज मनोज मुंतशिर और सिंगर बादशाह शिल्पा शेट्टी की खिंचाई करते दिखते हैं.

को-जजेस से परेशान हुईं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये मजेदार और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर लिया गया है, जहां शिल्पा जज की कर्सी पर बैठे कुछ खा रही हैं, इस पर मनोज मुंतशिर उनसे पूछते हैं, 'शिल्पा जी आप क्या खा रही हैं'. शिल्पा जवाब में कहती हैं, 'पंपकिन सीड्स और सनफ्लावर सीड्स'. इस पर आश्चर्य करते हुए मनोज कहते हैं 'सीड्स यानी बीज, आप बीज खा रही हैं? ये बोने वाली चीज खानी थोड़ी है'. इस पर शिल्पा की दूसरी तरफ बैठे बादशाह कहते हैं, 'इसे खाकर आपके अंदर पेड़ नहीं उग जाएगा?' इस पर शिल्पा परेशान होकर मुंह बना लेती हैं. शिल्पा के इस वीडियो पर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. शो देखने को लेकर फैंस अपनी बेताबी जता रहे हैं. 

इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट से इस तरह के फनी वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. शो के जजेस एक साथ खूब मस्ती करते और एक दूसरे की खिंचाई करने नजर आते हैं. जजेस की नई तिकड़ी ने धमाल मचाया हुआ है. वहीं शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं जो वे वीडियो पर कमेंट कर बयां कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: Umar ने Red Fort के पास कार में ऐसे किया धमाका? NDTV India पर बड़ा खुलासा