साल 2011 में आया था ये शो, बिना सिक्स पैक वाला हीरो और सीधी-साधी हीरोइन की लव स्टोरी ने जीता था दर्शकों का दिल

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शो से जुड़ी यादें और इसकी अहमियत दर्शकों के साथ शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिर आ रहा है बड़े अच्छे लगते हैं...!
Social Media
नई दिल्ली:

एकता आर कपूर का पसंदीदा शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने हाल ही में अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं. 30 मई 2011 को शुरू हुआ ये शो लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना गया कि राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी घर-घर में मशहूर हो गई. शो इतना हिट हुआ कि इसके कई सीजन आए और हर बार लोगों ने इसे उतना ही प्यार दिया. अब शो का चौथा सीजन भी तैयार है जिसमें इस बार शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगे. ये नया सीजन 16 जून से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा और इसके एपिसोड SonyLIV पर भी देखे जा सकेंगे.

शो के 14 साल पूरे होने के ठीक अगले दिन एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' की यादों को ताजा किया और साथ ही नए सीजन में क्या खास होने वाला है, इसकी एक झलक भी दी. एकता कपूर ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “बाल धोने के तुरंत बाद और एक मीटिंग से ठीक पहले! रैंडम वीडियो लेकिन मैसेज इतना रैंडम नहीं!”

अपने मैसेज में एकता कपूर ने कहा, “ये बिल्कुल सही वक्त है उस शो को सेलिब्रेट करने का जिसने इंडियन टीवी पर कुछ नया दिखाया था. इस नए सीजन के जरिए मैं फिर से ये दिखाना चाहती हूं कि एक औरत जब उम्र के साथ बढ़ती है तो उसे इमोशनल, सोशल और फिजिकल तौर पर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. खासकर तब जब वो समाज की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, लेकिन फिर भी अपनी सच्चाई पर कायम रहती है.”

उन्होंने आगे कहा, “बड़े अच्छे...के जरिए मैं ये दिखाना चाहती हूं कि एक औरत की जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों में दूसरी औरतों का साथ कितना जरूरी होता है, एक-दूसरे को सहारा देना और एक-दूसरे का ताज संभालना. इसी एहसास को मैं इस सीजन में दिखाने की कोशिश कर रही हूं. हैप्पी बर्थडे टू ऑल ऑफ यू!”

जाने से पहले एकता ने एक और सरप्राइज की झलक दी — उन्होंने बताया कि पवित्र रिश्ता से जुड़ा एक खास ऐलान वो 1 जून को करने वाली हैं. एकता कपूर ने मुंबई में हुए WAVES समिट में मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025 की भी लॉन्चिंग की. इस मौके पर उन्होंने राज्य की खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत की तारीफ करते हुए कहा कि यहां सिनेमैटिक अपील हैं. साथ ही उन्होंने ये भी जोर दिया कि अगर आर्थिक सहयोग मिले, तो मध्य प्रदेश एक बड़ा फिल्ममेकिंग हब बन सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan