तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर झमाझम बारिश का कुछ यूं मजा लेती दिखीं बबिता जी, देखें VIDEO 

तारक मेहता के शूटिंग सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता बारिश में भीगती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खुद मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर झमाझम बारिश का कुछ यूं मजा लेती दिखीं बबिता जी, देखें VIDEO 
बारिश में भीगती दिखीं बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. यह कॉमेडी शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. हालांकि कुछ दिनों से शो विवादों में चल रहा है. शो के एक्टर एक-एक करके शो छोड़ रहे हैं और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर असित कुमार मोदी पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी शो की शूटिंग जारी है. ऐसे में तारक मेहता के शूटिंग सेट से एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें बबिता जी उर्फ मुनमुन दत्ता बारिश में भीगती नजर आ रही हैं. 

इस वीडियो को खुद मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी के सेट के बीचों बीच कुर्सी लगाकर बैठी हैं और जोरदार झमाझम बारिश हो रही है. मुनमुन दत्ता बारिश का लुत्फ अकेले नहीं ले रहीं. वीडियो में उनके साथ डॉक्टर हाथी भी दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए मुनमुन लिखती हैं, "हमारे डायरेक्टर साहब हर्षद भाई की जुबानी". वीडियो में आप एक शख्स की आवाज सुन सकते हैं, जो कहते हैं, "इतनी बारिश हो रही है इधर गोकुलधाम में और ये बबिता जी यहां बैठे-बैठे बारिश का मजा ले रहे हैं. हाथी भाई भी बारिश का मजा ले रहे हैं". 

Advertisement

इस वीडियो पर लोगों के भी खूब कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'तो जेठाजी कहां है?'. एक अन्य लिखते हैं, 'हाथी भाई को बोलो कुर्सी टूट जाएगी'. वहीं एक और यूजर ने लिखा है, 'जेठा लाल टॉवल लेकर आ ही रहा होगा'. इस तरह के कई मजेदार कमेंट वीडियो पर देखने को मिले हैं.

Advertisement

ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: India Pakistan Ceasefire | Indian Army | Defence Budget | Turkey | Azarbaijan