Indian idol 12: बाबा रामदेव ने 27 साल पहले रामनवमी के दिन लिया था संन्यास

इंडियन आइडल 12 (Indian idol 12) में इस हफ्ते बाबा रामदेव (Baba Ramdev) प्रतिभागियों के साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Indian idol 12: बाबा रामदेव ने 27 साल पहले रामनवमी के दिन लिया था संन्यास
Indian idol 12: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बताई यह बात
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल 12 (Indian idol 12) में इस हफ्ते बाबा रामदेव (Baba Ramdev) प्रतिभागियों के साथ नजर आएंगे. इंडियन आइडल के प्रतियोगियों को कुछ सबसे सुखद धुनों को गाते हुए देखा जाएगा, इस तरह इस हफ्ते इंडियन आइडल में भक्ति रस की लहर देखने को मिलेगी. कंटेस्टेंट भजन गाएंगे. इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अपनी जिंदगी की कई अहम बातों पर प्रकाश भी डालंगे. बाबा रामदेव ने बताया कि यह रामनवमी ही थी जब उन्होंने जीवन की सभी विलासिता को त्यागने और संन्यास लेने का फैसला किया.

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा, ‘27 साल पहले रामनवमी के अवसर पर, मैंने फैसला किया कि मैं अपना जीवन साधारण जीवन को समर्पित करना चाहता हूं और जीवन की सभी सुविधाओं और आराम से छुटकारा पाना चाहता हूं. रामनवमी मेरे दिल में एक बहुत ही विशेष स्थान रखती है क्योंकि यह वह दिन है जब मुझे एक नया जीवन मिला और मैंने एक सरल और शांत जीवन जीना शुरू कर दिया. आज मैं इंडियन आइडल के सभी प्रतियोगियों को आशीर्वाद देना चाहूंगा क्योंकि उनके सुरों ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, वे बहुत मधुर हैं, और उनकी आवाजें आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती है. उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं.' इस तरह इस हफ्ते इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) पर सुरों के संग्राम के साथ योग के गुर भी देखने को मिलेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: नई दिल्ली की महिलाओं ने बताया क्या हैं उनके चुनावी मुद्दे ? | Women Voters
Topics mentioned in this article