'गुम है किसी के प्यार में' छोड़ने के बाद इस डांस रियलिटी शो में नजर आएगी सई ?

जब से आयशा सिंह यानी कि सई ने शो से एग्जिट ली है. फैन्स बस इसी बात के कयास लगाने में जुटे हुए हैं कि अब वो किस शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आयशा सिंह
नई दिल्ली:

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में अपने सई के किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली आयशा सिंह को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. आयशा ने अपने काम से अपना टैलेंट साबित किया है और उनके फैन्स भी कोई ऐसे वैसे नहीं बल्कि पक्के वाले लॉयल फैन्स हैं. एक्ट्रेस उन्हें ही अपनी असली ताकत मानती हैं. जब से आयशा सिंह ने 'गुम है किसी के प्यार में' में अपना रोल खत्म किया है तब से उनके सभी फैन्स बस यही सोचने में लगे हैं कि वह आगे कौनसे सो का हिस्सा बनने वाली हैं. कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि आयशा कलर्स पर आने वाले शो 'चांद जलने लगा' का हिस्सा बन सकती हैं.

खैर काम के मामले में तो ऐसा लग रहा है कि इस शो के बाद आयशा सिंह के लिए ऑफर्स की बारिश हो रही है. सोर्सेज की मानें तो आयशा को 'झलक दिखला जा' के आने वाले सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. सोर्सेज का कहना है कि उनके स्टारडम और उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने के लिए इस शो मेकर्स भी चाहते हैं कि वह इस शो का हिस्सा बनें.

अब जैसे की मेकर्स साफ तौर से आयशा को अपने साथ लाने के लिए इंट्रेस्टेड हैं यह देखना दिलचस्प होगा कि आयशा इस शो के लिए हां कहती हैं या नहीं. वैसे इस बात का पता तो समय आने पर ही चलेगा. तब तक हम वेट करने के अलावा और कर ही क्या सकते हैं. उम्मीद है इसे लेकर कोई अपडेट जल्द ही सामने आएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर