आयशा खान के दिल को रफू कर ले के नए प्रोमो ने जीता फैंस का दिल, पाकिस्तानी ड्रामा जैसी वाइब देने की कही बात

एक्टर करण वी ग्रोवर और आयशा खान का नया शो ‘दिल को रफू कर ले’ का पहला एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल को रफू कर ले के पहले एपिसोड की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

एक्टर करण वी ग्रोवर और बिग बॉस फेम आयशा खान अपने अपकमिंग शो ‘दिल को रफू कर ले' को लेकर उत्साहित हैं. शो का एक नया ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस का कहना है कि यह पाकिस्तानी वाइब दे रहा है. इसी बीच एक्टर करण वी ग्रोवर ने रवि दुबे और सरगुन मेहता स्टारर शो में अपनी भूमिका ‘ईशान' के बारे में बताया, इसके साथ ही उन्होंने अपने को-एक्टर्स की भी तारीफ की.करण ने भूमिका के बारे में शेयर करते हुए बताया, “ईशान के पास काफी पैसा रहता है, वह स्टाइल और क्लास के साथ बात करता है और इसे लेकर उसे घमंड भी नहीं है. लेकिन जैसे-जैसे आप उसे जानने लगते हैं, आपको उसकी जिंदगी के बारे में नई चीजों का पता चलता है. आप देखते हैं कि वह जीवन को लेकर बहुत रोमांटिक है. हालांकि, उसके जीवन का एक हिस्सा कुछ कड़वाहट से भरा है."

शो में अभिनेता की जोड़ी आयशा खान के साथ बनाई गई है, जो ‘निक्की' की भूमिका में नजर आएंगी. आयशा के साथ काम करने के बारे में करण ने कहा, “ मुझे लगता है कि आयशा खान के साथ मेरी केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही रूप में शानदार है. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री और इंसान हैं. वह खूब मस्ती करती हैं और काम के दौरान सेट पर सभी को बहुत खुश रखती हैं. व्यक्तिगत रूप से मैं कहूंगा कि वह उन सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया. वह इंडस्ट्री में आए नए बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं."

Advertisement

आयशा के बारे में करण ने आगे कहा, “ वह हर दिन मेरे लिए दोपहर का भोजन बनाती हैं और इसे लेकर अब मेरे मन में खास लगाव है (हंसते हुए)." रवि और सरगुन के बारे में उन्होंने कहा, "दोनों अद्भुत रचनात्मक और भावुक हैं. सेट पर मौजूद हर किसी के काम में दिलचस्पी लेना और ध्यान देना एक स्पेशल गुण है, जो उन दोनों में है. मुझे उन पर बहुत गर्व है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि ‘ड्रीमियाता ड्रामा' भारत और दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन जाएगा.”

Advertisement

Advertisement

गौरतलब है कि 'दिल को रफू कर ले' ड्रीमियाता ड्रामा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हर सोमवार और बुधवार को स्ट्रीम हो रहा है, जिसके पहले एपिसोड को डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह शो एक विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां पत्नी अपने पति के प्यार के लिए तरसती है, लेकिन वह उसे अपना साथ देने के बजाय धन-संपत्ति ही देने में समर्थ है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul के साथ मुलाक़ात के दौरान Shashi Tharoor ने क्यों कहा - पार्टी में उनकी भूमिका तय की जाए?