सलमान खान की डांट से इस कंटेस्टेंट का हुआ बुरा हाल, शो से हुई एग्जिट!

Bigg Boss 17 Latest Update: साल 2023 का आखिरी बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है क्योंकि होस्ट सलमान खान की क्लास लगने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस 17 में मेडिकल कारणों से बाहर हो सकती हैं आयशा खान
नई दिल्ली:

Ayesha Khan Out From Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह साल 2023 का आखिरी वीकेंड का वार होगा. वहीं अब आने वाले हफ्ते दिलचस्प होंगे क्योंकि BB17 का फिनाले 28 जनवरी को होने की उम्मीद है. इसी बीच वीकेंड का वार के प्रोमो ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है क्योंकि एक अपडेट सामने आई है कि मेडिकल कारणों की वजह से एक कंटेस्टेंट शो से बाहर आ गया है. 

बिग बॉस 17 की लेटेस्ट अपडेट देने वाले द खबरी के अनुसार, आयशा खान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर से बाहर लाया गया क्योंकि वह #WeekendKaVaar के दौरान बेहोश हो गई थीं. वहीं कहा जा रहा है कि वह इसी कारण शो से निकल भी सकती हैं. हालांकि वह इविक्ट होंगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. 

वीकेंड की वार की बात करें तो एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, आयशा खान के शो में आने का मकसद पूछते हैं. वहीं उनकी क्लास भी लेते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद आयशा फूट फूटकर रोती हैं और मुनव्वर फारूखी से कहती हैं कि आज के बाद वह अपनी शक्ल ना दिखाएं. गौरतलब है कि बीते एपिसोड में भी आयशा खान बेहोश हो गई थीं, जिसके चलते काफी हंगामा भी देखने को मिला था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी