कपिल शर्मा आयशा जुल्का से कर रहे थे पति की बात तो एक्ट्रेस को आया गुस्सा, बोलीं- यह हज्बैंड्स का शो है

कपिल शर्मा शो में इस बार तीन बेहतरीन अभिनेत्रियां दस्तक देने जा रही हैं. यह एक्ट्रेस जूही चावला, मधु और आयशा जुल्का हैं. लेकिन शो में कुछ ऐसा हुआ आयशा जुल्का कपिल से यूं खफा हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
द कपिल शर्मा शो में आयशा जुल्का को यूं आया गुस्सा
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा शो में इस बार तीन बेहतरीन अभिनेत्रियां दस्तक देने जा रही हैं. यह एक्ट्रेस जूही चावला, मधु और आयशा जुल्का हैं. जूही चावला एक सधी हुई अदाकारा हैं और मधु 'रोजा' जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. जबकि आयशा जुल्का 'खिलाड़ी' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी शानदार फिल्मों में दिखी हैं. अब द कपिल शर्मा में इन एक्ट्रेस की एंट्री हो, और जमकर ठहाके न गूंजे हो ही नहीं सकता. लेकिन एक ऐसा भी मौका आता है जब आयशा जुल्का कपिल शर्मा से एक बात कहती हैं. 

सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' के इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा पहले इन अभिनेत्रियों के लिए गाना गाते हैं. उसके बाद उनके सवाल-जवाब शुरू होते हैं. वह जूही चावला और मधु से कहते हैं कि आप असल जिंदगी में जेठानी-देवरानी हैं. इसके बाद वह मधु से कहते हैं कि आपकी रोजा देखी थी उसमें अरविंद स्वामी आपके पति थे और अब थलाइवी देखी उसमें भी वह आपके पति हैं. वह मजाक करते हुए कहते हैं कि इतना तो ओरिजनल बीवी साथ नहीं देती, जितना आपने दिया. 

इसके बाद कपिल शर्मा आयशा जुल्का से मुखातिब होते हैं और कहते हैं कि आपका गाना था पहला नशा, जब आपके पति आपकी जिंदगी में आए तो...इस पर आयशा जुल्का एकदम से उन्हें टोकते हुए कहती हैं, 'यह हज्बैंड्स के लिए शो है.' इस पर कपिल कहते हैं कि आप तीनों मेरी इतनी फेवरेट हैं तो इस पर आयशा कहती हैं, 'तो फिर हटाओ हज्बैंड्स को हटाओ न बीच में से.' इस तरह ठहाके गूंजने लगते हैं.

Bhojpuri एक्टर खेसारी लाल यादव बोले- किसान नहीं तो हम नहीं

Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News