23 की उम्र, 31.9 मिलियन फॉलोअर्स वाली अवनीत कौर ने शेयर की टॉम क्रूज के साथ फोटो, फैंस ने दिया रिएक्शन

Avneet Kaur Tom Cruise Photo: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए टॉम क्रूज के साथ मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट से तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवनीत कौर की टॉम क्रूज के साथ फोटो वायरल
नई दिल्ली:

Avneet Kaur Tom Cruise In Mission Impossible Set: अवनीत कौर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिसका अंदाजा उनके 31.9 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से लगाया जा सकता है. इसी बीच उन्होंने अपना एक सपना पूरा होने की जानकारी फैंस को देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि यह फोटो मिशन इम्पॉसिल के सेट पर ली गई है, जिसके चलते यह फोटो वायरल हो रही है. 

अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपकमिंग फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के सेट पर टॉम क्रूज से मिलती हुई दिख रही हैं. तीन तस्वीरों में वह हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं. जबकि वीडियो में उन्हें हाथ मिलाते और गले लगते हुए देखा जा सकता है. 

इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं अभी भी खुद को चुटकी काट रहा हूं! मुझे अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसमें वन एंड ओनली टॉम क्रूज मुख्य भूमिका में हैं! फिल्म निर्माण के जादू को सामने होते हुए देखना विस्मयकारी था. टॉम क्रूज का डेडिकेशन वास्तविक, व्यावहारिक स्टंट करने के लिए बेहतर होता जा रहा है. अपने अनुभव के बारे में और ज्यादा शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! रिलीज़ की तारीख, 23 मई, 2025 के करीब अपडेट के लिए बने रहें! #MI8"

इस फोटो को देखने के बाद फैंस हार्ट और ताली बजाने वाली इमोजी के जरिए दे रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं सेलेब्स अवनीत की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने इसे एआई के जरिए ली गई तस्वीर बताया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि टॉम क्रूज़ ने मचअवेटेड आठवीं मिशन: इम्पॉसिबल फ़िल्म का आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसका नाम अब मिशन: इम्पॉसिबल - द फ़ाइनल रेकनिंग है, साथ ही इसके एक्शन से भरपूर पहले ट्रेलर को भी फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जो 23 मई, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS