टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ बहुत ही एंटरटेनिंग वीडियो शेयर कर रही हैं. अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अवनीत कौर (Avneet Kaur) Dance Video) का जबरदस्त डांस देखा जा सकता है. अवनीत कौर (Instagram) का यह वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. वैसे भी अपने टीवी किरदारों से फैन्स का दिल जीतने वाली अवनीत कौर इंस्टाग्राम से फैन्स के बीच छाई हुई हैं. दिलचस्प यह है कि अवनीत इस वीडियो में धनाश्री वर्मा के सॉन्ग पर डांस कर रही हैं.
वीडियो में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस कैरी की है. साथ ही खुले बाल और न्यूड मेकअप उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'ओए होए' पर डांस मूव्स कर रही हैं. फैंस उनके डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने अवनीत कौर की तारीफ करते हुए लिखा 'माइंड ब्लोइंग' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपके डांस मूव्स काफी अच्छे हैं' बता दें कि अवनीत के इस वीडियो को अभी तक 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
बता दें कि अवनीत कौर (Avneet Kaur) एक्ट्रेस के साथ ही मॉडल और डांसर भी हैं. अवनीत अलादीन नाम तो सुना होगा, चंद्रा नंदनी और रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन फलोअर्स पूरे हुए हैं. जिसका श्रेय उन्होंने अपने फैंस तो दे धन्यवाद किया था.