सलमान खान के 27 साल पुराने गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर अविनाश मिश्रा ने किया ऐसा डांस, फैंस बोले - यंग सलमान की याद दिला दी

टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा ने होली नाइट पर सलमान खान के गाने पर शानदार डांस करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के गाने ओ ओ जाने जाना पर अविनाश मिश्रा का जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा अपनी एक्टिंग और अंदाज के बल पर टीवी इंडस्ट्री के चहेते बने हुए हैं. बिग बॉस 18 में उन्होंने घर के अंदर काफी लोगों को इंप्रेस किया औऱ उनके ढेर सारे फैंस भी बनें. हाल ही में होली की एक पार्टी में अविनाश मिश्रा ने सलमान खान के एक गाने पर जबरदस्त डांस करके लोगों का मन मोह लिया है. इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अविनाश मिश्रा के स्वैग को पसंद कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में होली के प्रोग्राम में स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान सलमान खान की फिल्म का मशहूर गाना ओ ओ जाने जाना बज रहा है और अविनाश मिश्रा इस पर जबरदस्त मूव्स दिखा रहे हैं. अविनाश मिश्रा डांस करते वक्त सलमान खान के कई स्टेप्स भी दोहरा रहे हैं. इस गाने के दौरान उनकी जबरदस्त बॉडी की भी झलक दिख रही है. इस गाने पर डांस करते वक्त अविनाश मिश्रा ने स्टाइल और स्वैग का जबरदस्त तड़का लगाया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को देखकर अविनाश मिश्रा के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. उन्हें अविनाश मिश्रा में सुपरस्टार सलमान खान की झलक दिख रही है. एक यूजर ने लिखा है - यंग सलमान खान की याद आ गई. वहीं एक यूजर ने लिखा है -  अविनाश मिश्रा ऑलराउंडर है. एक यूजर ने लिखा है - इसलिए सलमान खान अविनाश मिश्रा को पसंद करते हैं. एक यूजर ने लिखा है - अविनाश एक अच्छा एक्टर  और शानदार डांसर है. आपको बता दे कि बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने लव बर्ड्स का नाम दिया था. हालांकि इन दोनों की शानदार केमेस्ट्री देखने के बाद अविनाश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा ने अविनाश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र पर कारसेवा वाली धमकी का क्या असर हो सकता है?
Topics mentioned in this article