बालिका वधू की 'आनंदी' ने ब्लू स्विमसूट में शेयर की फोटो, खुले बालों में बेहद ग्लैमरस दिखीं अविका गोर

अविका गोर ने अपनी मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में अविका की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अविका गोर फोटो
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री अविका गोर सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं. अविका ने अपने करियर की शुरुआत 'बालिका वधू' सीरियल से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसमें अविका ने आनंदी का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया था. अविका अब बड़ी हो चुकी हैं और उन्हें एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. वहीं अविका भी अपने चाहने वालों को निराश न करते हुए आए दिन अपने अपडेट्स साझा करती हैं. ऐसे में अविका ने अपनी मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि अब वायरल हो रही है.

अविका गोर ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अविका तस्वीरों में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ‘सन किस्ड' कैप्शन दिया है. फोटो में देखा जा सकता है कि अविका ने ब्लू कलर का एक स्विमसूट पहना है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. अविका के खुले बाल और उनके किलर एक्सप्रेशन उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. अविका की फोटो को अब तक 45 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

बात करें अविका गोर की तो वे आदिल खान के साथ अपने डांस वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. अविका को बालिका वधू के बाद कलर्स के ही शो ‘ससुराल सिमर का' में भी देखा गया था. इस सीरियल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था. अविका साउथ की भी कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?