'घुड़चढ़ी से 'हसीन दिलरुबा' तक, अगस्त में छुट्टियां भी पड़ेंगी कम क्योंकि एंटरटेनमेंट का मिलेगा भारी डोज, 9 अगस्त तो रहिएगा खाली

August OTT Releases 2024: अगस्त में 15 अगस्त और रक्षाबंधन की छुट्टियों पर एंटरटेनमेंट के डोज के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आ रही हैं नई फिल्में और सीरीज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
August OTT Releases: अगस्त में ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

August OTT Releases 2024: अगस्त के महीने में आपके पास 15 अगस्त से लेकर रक्षाबंधन की छुट्टियां होने वाली हैं. जबकि बरसात के मौसम में आप घर से बाहर निकलने का मन तो कम ही बनाएंगे. लेकिन चिंता मत कीजिए क्योंकि इस महीने में एंटरटेनमेंट कम नहीं होगा क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस महीने कई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं, जो आपको एंटरटेनमेंट का डोज तो देंगे ही. लेकिन इस दौरान आपको छुट्टियां जरुर कम लगने वाली हैं क्योंकि वक्त कब निकल जाएगा आपको पता नहीं लगेगा. 

मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. विलेन की भूमिका में दिव्येंदु शर्मा ने बेहतरीन एक्टिंग की थी. कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया अब सीरियस जॉनर को छोड़कर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे. 'लाइफ हिल गई' वेब सीरीज में वो दर्शकों को खूब हंसाएगे. दिव्येंदु के साथ इस सीरीज में कुशा कपिला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये वेब सीरीज 9 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करने को तैयार है. 'घुड़चढ़ी सीरीज मनोरंजन से भरपूर है. संजय दत्त और रवीना अपनी एक्टिंग और डायलॉग से दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे. यह फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है.

9 अगस्त को ही दर्शकों को एक और बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिलेगी। अभिनेत्री तापसी पन्नू और एक्टर विक्रांत मैसी की 'हसीन दिलरुबा' के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज में सनी कौशल भी नजर आएंगे. यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

राघव जुयाल किल के बाद एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. उनकी नई वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' 9 अगस्त को ही जी5 पर रिलीज होने वाली है.

साउथ सुपर स्टार कमल हासन की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. वो फहाद फाजिल के साथ एक बेहद दिलचस्प फिल्म लेकर आ रहे हैं. 'मनोरंथगल' सीरीज में 9 अलग अलग कहानियां दिखाई गई हैं. इस फिल्म को 8 निर्देशकों ने डायरेक्ट किया है. यह खास फिल्म 15 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी.

Advertisement

इसके अलावा प्राइम वीडियो पर जॉन सीना की जैकपॉट 15 अगस्त को रिलीज होगी. वहीं सिनेमाघरों में डबल आईस्मार्ट, तंगलान और स्त्री 2 जैसी फिल्में रिलीज 15 अगस्त को होंगी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Miss India USA 2024: कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया USA का ताज | News Headquarter