आसिम रियाज का नया रैप सॉन्ग 'बिग बॉस' हुआ रिलीज, Video ने मचाया धमाल

आसिम रियाज (Asim Riaz) का नया सॉन्ग 'बिग बॉस' (Bigg Boss) रिलीज हो चुका है. वीडियो भी खूब धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आसिम रियाज (Asim Riaz) ने नए सॉन्ग से मचाई धूम
नई दिल्ली:

आसिम रियाज (Asim Riaz) का नया सॉन्ग 'बिग बॉस' (Bigg Boss) आखिरकार रिलीज हो गया है. दर्शकों में उनके गाने को लेकर पहले से ही उत्सुकता थी. खास बात यह है कि आसिम रियाज का नया गाना बिग बॉस ओटीटी के प्रसारण वाले दिन ही रिलीज हुआ है. उनके इस गाने के बोल 'जब से बिग बॉस बना में, लाइफ इज गुड' है. वीडियो में आसिम रियाज (Asim Riaz New Song) बिल्कुल रॉक स्टार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका यह गाना रैप पर आधारित है और लोगों को खूब पंसद आ रहा है.

देखें Video

आसिम रियाज (Asim Riaz) ने अपने नए गाने में अपनी बिग बॉस (Bigg Boss) की जर्नी और उसके बाद लाइफ में आए बदलाव को शब्दों के जरिए बयां किया है. गाने में सलमान खान की भी आवाज सुनाई दे रही है. गाने को रिलीज हुए सिर्फ दो घंटे ही हुए हैं और इसे अभी तक 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

आसिम रियाज (Asim Riaz) के इस गाने के रिलीज होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बिग बॉस के आगामी सीजन में भी नजर आ सकते हैं. आसिम ने गाने में परफॉर्म करने के अलावा इसके बोल भी लिखे हैं. जबकि, चरण का इसमें संगीत है. बता दें कि बिग बॉस में आसिम की जर्नी शानदार रही थी. वो उस सीजन के पहले रनरअप थे. शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी खूब बहस होती थी. यही नहीं आसिम रियाज को हिमांशी खुराना के रूप में उनका लेडी लव भी बिग बॉस के घर से ही मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?