खतरों के खिलाड़ी के बाद इस शो से भी बाहर हुए आसिम रियाज! जानें क्या है वजह

खतरों के खिलाड़ी 14 में होस्ट रोहित शेट्टी और अन्य कंटेस्टेंट से कथित तौर पर बद्तमीजी करने पर आसिम रियाज को शो से बाहर कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुबीना दिलैक से लड़ाई के बाद शो से बाहर हुए आसिम रियाज!
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें रियलिटी शो बैटलग्राउंड से अन्य जज रुबीना दिलैक और अभिषेक मलहन के साथ बहस के बाद बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 17 अप्रैल को कथित तौर पर लड़ाई बढ़ने के कारण प्रोडक्शन टीम को शूट कैंसिल करना पड़ा है. हैरानी की बात यह है कि यह खबर आसिम रियाज के खतरों के खिलाड़ी 14 से कथित तौर पर बद्तमीजी के कारण शो से बाहर निकाले जाने के बाद आई है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम रियाज के गुस्से के कारण वह एक बार फिर मुसीबत में आ गए हैं. रिपोर्ट में सूत्र ने जानकारी दी कि एक छोटी सी बहस धीरे धीरे बड़ी लड़ाई में बदल गई. आसिम ने कथित तौर पर रुबीना दिलैक का भी अपमान किया, जिन्होंने उनके मतभेदों को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया. जैसे ही मामला बढ़ गया वे सभी अपनी वैनिटी वैन में चले गए और शूटिंग को रोकना पड़ा." रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस मामले के बाद कथित तौर पर आसिम को शो से जाने के लिए कहा गया. हालांकि अभी तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. 

इससे पहले शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें  आसिम और रुबीना के बीच तीखी बहस होती दिखाई दी थी. जहां, आसिम, रुबीना से कहते हैं, "ये सीरियल नहीं है". इस पर रुबीना भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, "आसिम वहां मत जाओ". हालांकि बाद में बाद में शिखर धवन के कहने पर आसिम ने रूबीना दिलैक से माफी मांगी थी. 

बता दें, आसिम रियाज का अग्रेसिव बिहेवियर खतरों के खिलाड़ी 14 में देखने को मिला था. जहां अभिषेक कुमार, शालीन भानोट और करणवीर मेहरा से उनकी बहस हो गई थी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शो उनकी वजह से पॉपुलर हो रहा है, जिसके चलते रोहित शेट्टी भी काफी नाराज हुए थे. वहीं उन्हें बाद में शो से निकाल दिया गया था.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: BJP President Dilip Jaiswal की मांग- वोटिंग के दौरान वाली महिलाओं की जांच हो