अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस को बताया 'असफल लोगों' का शो, बोले- कभी नहीं जाऊंगा वहां

शार्क टैंक के पूर्व जज और भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने बताया है कि इन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस वजह से इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस में न जाने की बताई यह वजह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत पे के को-फाउंडर हैं अशनीर ग्रोवर
  • शार्क टैंक के रह चुके हैं जज
  • बिग बॉस को लेकर कही यह बात
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिग बॉस एक चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शो है. इन दिनों बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है और सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हालांकि अधिकतर लोग इस शो में जाने को बेताब रहते हैं लेकिन एक जाने माने सेलेब्रिटी ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे असफल लोगों का शो बताया है और कहा है कि सफल लोग वहां नहीं जानते हैं. यह सेलेब्रिटी और कोई नहीं बल्कि भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक के जज अशनीर ग्रोवर हैं. जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें यह शो ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसमें जाने से साफ इनकार कर दिया. 

रेडएफएम के पॉडकास्ट के दौरान जब अशनीर ग्रोवर से पूछा गया कि उन्हें बिग बॉस में शामिल होने की पेशकश हुई थी तो उन्होंने कहा, 'हां.' हालांकि उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वह कभी इस शो का हिस्सा बनेंगे. अशनीर ग्रोवर ने कहा, 'कभी नहीं! सिर्फ असफल लोग ही उस शो में जाते हैं, सफल नहीं. मैं उस शो में कभी नहीं जाऊंगा. एक समय था जब मैं उस शो को देखा करता था. लेकिन मुझे लगता है कि यह शो एकदम रटा-रटाया हो गया है. उन्होंने मुझे अप्रोच किया लेकिन मैंने साफ मना कर दिया.'

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक शो से लोकप्रिय नाम बन गए थे. शो में जिस तरह के तेवर वह दिखाते थे, उसने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई. वह शार्क टैंक में बतौर जज नजर आते थे. हालांकि वह शार्क टैंक के दूसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे, इस सीजन में कारदेखो के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन उन्हें रिप्लेस करने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS