टीवी स्टार और होस्ट ऋत्विक धनजानी की एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी को क्या नया पार्टनर मिल गया है? टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से मशहूर हुई ऋत्विक धनजानी और आशा की जोड़ी के कई फैंस थे. ऋत्विक और आशा आज से 11 साल पहले सेट पर एक-दूजे के प्यार में पड़ गए थे. लंबे समय तक डेट करने के बाद ऋत्विक और आशा के रास्ते अलग हो गये. ऋत्विक और आशा बीते चार साल से अलग हैं और अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. हालांकि अब एक्स कपल के बीच दोस्ती वाला प्यार बरकरार है. अब अटकलें हैं कि चार साल बाद आशा की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है. आशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद आशा के फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है.
आशा नेगी को मिला नया प्यार?
आशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस एक मिस्ट्री मैन संग क्लोज दिख रही हैं. इन तस्वीरों में टीवी कपल सुयश राय और किश्वर मर्चेंट संग आशा नेगी दिख रही हैं और इन्हीं तस्वीरों में एक्टर आर्यमन सेठ भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में आशा और आर्यमान अगल-बगल में बैठे दिख रहे हैं. आशा आर्यमान के हाथों में हाथ डाले बैठी हैं. इन तस्वीरों पर जब आशा के फैंस का ध्यान गया तो, उन्होंने उनकी नई रिलेशनशिप की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है. आशा के फैंस का कहना है कि शायद एक्ट्रेस को नया प्यार मिल गया है.
कौन हैं आशा नेगी के मिस्ट्री मैन?
बता दें, आशा और आर्यमान लंबे समय से दोस्त हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनकी साथ में मस्ती करने की कई तस्वीरें भी हैं. आर्यमान आशा के एक्स बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी के खास दोस्त हैं. आर्यमान और ऋत्विक में शानदार फ्रेंडशिप बॉन्ड है. आर्यमान सीरियल महाभारत, देवों के देव..महादेव और वेब-सीरीज तनाव में नजर आ चुके हैं. बता दें, आशा और ऋत्विक साल 2013 में रिलेशनशिप में आए थे. वहीं, साल 2020 में ऋत्विक और आशा का ब्रेकअप हो गया था.
एक्स बॉयफ्रेंड के दोस्त को डेट कर रही है टीवी की ये एक्ट्रेस ? हाथों में हाथ डाले तस्वीर हुई वायरल
पवित्र रिश्ता से पॉपुलर हुई इस एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है इसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के दोस्त संग 'रिश्ता' जोड़ लिया है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
कौन है आशा नेगी का मिस्ट्री मैन, तस्वीरों ने बढ़ाई चर्चा
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Maharashtra CM News: Eknath Shinde की कौन सी मांगें न मानने पर फंसा है पेच? जानकारों की राय
Topics mentioned in this article