टीवी के भगवान राम भाभी तबस्सुम के निधन से हुए गमगीन, अरूण गोविल ने बताया परिवार के लिए बड़ी क्षति

लोकप्रिय एक्ट्रेस तबस्सुम के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके परिवार और चाहने वालों को यकीन नहीं हो रहा कि खुशमिजाज एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रही. तबस्सुम के देवर और एक्टर अरुण गोविल ने भाभी के निधन पर शोक जताया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
 टीवी के भगवान राम भाभी तबस्सुम के निधन से हुए गमगीन
नई दिल्ली:

लोकप्रिय एक्ट्रेस तबस्सुम के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके परिवार और चाहने वालों को यकीन नहीं हो रहा कि खुशमिजाज एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रही. तबस्सुम के देवर और एक्टर अरुण गोविल ने भाभी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने परिवार के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने लिखा, आदरणीया प्रिय भाभी तबस्सुम जी के स्वर्गवास से मन बहुत व्यथित है. ये पूरे परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और सद्गति दे यही प्रार्थना है.

बुरी तरह टूट गए और कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.  'रामायण' में राम के रोल से घर-घर मशहूर हुए Arun Govil के भाई विजय गोविल से Tabassum की शादी हुई थी.  अरुण गोविल ने अपने ट्विटर हैंडल पर भाभी तबस्सुम को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर की. 

Advertisement

तबस्सुम ने 1947 से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब वह बेबी तबस्सुम के नाम से मशहूर थीं. तबस्सुम ने 'मेरा सुहाग', 'मझधार' और 'बड़ी बहन' के अलावा 'चमेली की शादी, 'नाचे मयूरी', 'सुर संगम' और 'गैंबलर' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. तबस्सुम ने दूरदर्शन पर सिलेब्रिटी टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' भी होस्ट किया था. तबस्सुम 'गृहलक्ष्मी' नाम की मैगजीन की एडिटर भी थीं.

Advertisement

वह 78 साल की थीं. उनके बेटे होशंग गोविल के मुताबिक, शुक्रवार शाम उनका निधन हो गया. उनके जाने से परिवार को सदमा लगा है. उन्होंने कहा, “कल रात करीब 8.40 बजे एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. वह स्वस्थ्य थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. 10 दिन पहले अपने शो के लिए शूटिंग की थी और अगले हफ्ते फिर से शूट करने वाली थीं. यह अचानक हुआ. उन्होंने कहा, “उन्हें गैस्ट्रो की समस्या थी, जिसके कारण उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन कल फिर से भर्ती कराया गया. दो मिनट के अंदर उन्हें दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News