आरती सिंह की शादी की रस्में हुई शुरू, भाभी कश्मीरा शाह ने रखा ब्राइडल शावर तो गेस्ट लिस्ट में शामिल हुए ये सितारे

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, जिसमें हल्दी और ब्राइडल शॉवर की झलक सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आरती सिंह की शादी की रस्में हुई शुरू
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं हाल ही में उनकी शादी की रस्में भी शुरु हो गई हैं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी और ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इन मेहमानों की लिस्ट में भले ही गोविंदा या उनकी फैमिली ना दिखी हो लेकिन सेलेब्स और एक्ट्रेस के कजिन इन फंक्शन का हिस्सा बनते जरुर नजर आ रहे हैं. 

ब्राइडल शॉवर से पहले एक्ट्रेस आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी में डांस की एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्हें फैमिली संग डांस करते हुए देखा जा सकता है.

इसके अलावा कश्मीरा शाह यानी एक्ट्रेस की भाभी और कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने अपनी ननद आरती सिंह के लिए एक ब्राइडल शॉवर रखा, जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शिरकत की, जिनमें माही विज, दीपशिखा नागपाल, रागिनी खन्ना, अयूब खान और तनाज ईरानी जैसे सेलेब्स ने शिरकत की. हालांकि गोविंदा या उनकी फैमिली इस सेलिब्रेशन में नजर नहीं आए. 

गौरतलब है कि आरती सिंह अपने मंगेत्तर दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, जिसके चलते वह चर्चा में हैं. इस बिग फैट वेडिंग में टीवी सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं फैंस की नजरें तो गोविंदा पर टिकी रहने वाली हैं. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma