आरती सिंह बनीं दुल्हनिया, दीपक चौहान संग शादी की पहली झलक आई सामने

आरती सिंह और दीपक चौहान शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने इस्कॉन टेंपल में सात फेरे लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरती सिंह की शादी की सामने आई पहली वेडिंग फोटो
नई दिल्ली:

गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है. आरती और दीपक की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई है. शादी के बाद आरती और दीपक की पहली वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. लुक की बात करें तो शादी के जोड़े में आरती बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आरती और दीपक ने शादी के बाकी फंक्शन जितनी धूमधाम से किए हैं शादी उतनी ही सादगी से की है. 

कौन हैं आरती सिंह के पति दीपक

आरती और दीपक की मुलाकात एक मैचमेकर के जरिए हुई थी. करीब 1 साल तक बात करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. दीपक की बात करें तो उनकी उम्र 38 साल है और वो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. इतना ही नहीं दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

Advertisement
Advertisement

हल्दी में खूब किया डांस

आरती सिंह के हल्दी फंक्शन की वीडियो खूब वायरल हुई हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों की हल्दी एक साथ हुई थी. आरती ने अपनी हल्दी में येलो और पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- सबसे खूबसूरत रंग, हल्दी का रंग, मेरे प्यार का रंग.सपनों के हकीकत में बदलने से इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती.

Advertisement
Advertisement

समंदर किनारे हुई मेहंदी

आरती सिंह की मेहंदी काफी स्पेशल थी. उन्होंने मेहंदी पर ग्रीन नहीं बल्कि पर्पल कलर का आउटफिट पहना था. खास बात ये है कि आरती की मेहंदी बीच किनारे हुई थी. आरती ने मेहंदी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- असीमित आकाश के नीचे अपने सपनों को जी रही हूं, सपने जो मैंने सालों से देखे हैं! मेरी मेहंदी का दिन, ऐसा लग रहा है अभी भी सपने में ही हूं.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान