आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में सितारों का मेला, बिग बॉस 13 के मेंबर्स को नहीं कर पाएंगे मिस

आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में अंकिता लोखंडे, रश्मि देसाई से लेकर बिग बॉस 13 फेम पारस ने शिरकत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरती सिंह की संगीत सेरमनी में पहुंचे सेलेब्स
नई दिल्ली:

सुपरस्टार गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह 25 अप्रैल को अपने मंगेत्तर दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इसके चलते हाल ही में जहां हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं तो वहीं अब संगीत सेरेमनी में शामिल होने वाले सेलेब्स की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें अंकिता लोखंडे से लेकर बिग बॉस 13 के कई कंटेस्टेंट शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं. 

फोटो: आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक आईं नजर, चौथी फोटो जीत लेगी दिल

आरती सिंह और दीपक चौहान की संगीत सेरेमनी में फैमिली के अलावा टीवी इंडस्ट्री के खास मेहमानों ने शिरकत की. वहीं शुरुआत होने वाले दूल्हा दुल्हन ने की. आरती सिंह जहां हरे रंग के खूबसूरत लहंगे में दिखाई दीं तो वहीं दूल्हे राजा को प्रिंटेड डार्क ग्रीन कुर्ते में स्पॉट किया गया. 

इसके बाद आरती सिंह और दीपक के साथ कृष्णा अभिषेक को फैमिली के साथ पोज देते हुए देखा गया, जो कि ब्लैक लुक में नजर आए. 

कृष्णा अभिषेक की वाइफ को बच्चों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जो कि शिमरी ड्रैस में खूबसूरत लग रही थीं. 

मेहमानों की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, युविका सिंह, करण सिंह ग्रोवर, किश्वर मर्चेंट और अन्य सेलेब्स शामिल हुई. 

इसके अलावा बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई, देवोलिना भट्टाचार्जी, शेफाली, पारस , माहिरा शर्मा जैसे सेलेब्स संगीत सेरेमनी में पहुंचे. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market खुलते ही हुआ क्रैश, Sensex 1100 अंक लुढ़का | Market Crash