आरती सिंह का त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी के बाद नया वीडियो, 27 साल पुराने गाने पर गोविंदा की भांजी ने किया डांस

गोविंदा की भांजी यानी एक्ट्रेस आरती सिंह ने शादी की पहली एनिवर्सरी पर उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में पति दीपक चौहान के साथ दोबारा शादी की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Arti Singh dance Video: आरती सिंह ने नया वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन एक्ट्रेस आरती सिंह हाल ही में सुर्खियों में थीं. क्योंकि उन्होंने पति दीपक चौहान के साथ पहली वेडिंग एनिवर्सरी उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा फेरे लेकर मनाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने नया वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है, जिसमें आरती सिंह 27 साल पुराने गाने गली में आज चांद निकला है पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद करते दिख रहे हैं. इसके चलते क्लिप वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आरती सिंह पिंक कलर का सूट पहने दिख रही हैं, जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, पिंकी. क्लिप में वह 1998 में आई पूजा भट्ट और नागार्जुन की फिल्म जख्म के गाने गली में आज चांद निकला गाने के लिरिक्स को कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हार्ट इमोजी से रिएक्शन देते दिख रहे हैं. जबकि कुछ लोग उन्हें चांद कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में आरती सिंह ने एक बार फिर फेरे लिए थे, जिसका वीडियो फैंस के साथ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में शादी करना उनके पति का सपना था. इस पोस्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था और हार्ट इमोजी के साथ कपल को शादी की सालगिरह पर बधाई दी थी. 

Advertisement
Advertisement

पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, त्रियुगीनारायण मंदिर.. उत्तराखंड जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी. और आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है. दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करे और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद ले. इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने अपनी प्रतिज्ञाएं दोहराईं और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे. यह दिव्य था. माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हर बुरी नजर से हमारी रक्षा करें. पहली सालगिरह हमेशा याद रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Badarinath Dham Video | बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, 40 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर | Char Dhaam Yatra