अर्शी खान Bigg Boss OTT में मचाएंगी धमाल, बोलीं- कंटेस्टेंट भाग्यशाली हैं क्योंकि...

अर्शी खान (Arshi Khan) अब करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में दिखाई देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अर्शी खान (Arshi Khan)
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) अपने अंदाज और बयान से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अर्शी को आखिरी बार बिग बॉस 14 में देखा गया था. अर्शी खान (Arshi Khan) अब करण जौहर के बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में दिखाई देंगी. अर्शी कंटेस्टेंट के साथ बातचीत करती और आगामी एपिसोड में उन्हें टास्क के लिए चुनौती देती नजर आएंग. वह एक ओवर द टॉप कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं.

अर्शी खान (Arshi Khan) ने इससे पहले कहा, "करण जौहर को शो की मेजबानी करते हुए देखना मजेदार होगा. क्योंकि वो ऐसा व्यक्ति है जो वास्तव में जानते हैं कि उसके दर्शक क्या चाहते हैं. और यही कारण है कि उनकी सभी फिल्में सफल होती हैं. मुझे लगता है कि कंटेस्टेंट इस बार वास्तव में भाग्यशाली हैं. अगर वो उन्हें शो के दौरान प्रभावित करते हैं तो उनकी तो लाइफ बन जाएगी. शायद वे धर्मा प्रोडक्शन द्वारा लॉन्च भी किए जा सकते हैं, जिसका सभी इंतजार करते हैं.

Advertisement

अर्शी खान (Arshi Khan) जल्द ही अपने आगामी रियलिटी टीवी स्वयंवर शो की शूटिंग शुरू करेंगी जिसका शीर्षक कथित तौर पर 'आएंगे तेरे सजना' है. अर्शी सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 'विश' और 'इश्क में मरजावां' में अपने अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: रिकॉर्ड तोड़ता बढ़ता तापमान, 21 शहरों में आज तापमान 42 डिग्री | Heatwave |NDTV India
Topics mentioned in this article