बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाली अर्शी खान (Arshi Khan) की शो से बाहर आने के बाद पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में आने के लिए कहा है. इसके अलावा, घर से निकलने के बाद कई तरह के प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. खबर है कि अर्शी खान (Arshi Khan) सीरियल जोधा अकबर फेम रवि भाटिया के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. इस प्रोजेक्ट को अनिरुद्ध कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
प्रोजेक्ट से सूत्र का कहना है, "बिग बॉस 14 में एंट्री करने से पहले अर्शी खान (Arshi Khan) ने प्रोजेक्ट के लिए शूट किया था लेकिन बिग बॉस के ऑफर के बाद उन्होंने शूट को छोड़ दिया था. बिग बॉस से बाहर होने के बाद उन्होंने शूटिंग को दोबारा शुरू किया और शूटिंग पूरी कर रही हैं." सूत्र ने ये भी कहा,"मेकर्स ने एक्टर रवि भाटिया को लीड रोल में लिया है. वह युवाओं के बीच में काफी पॉपुलर हैं. वह अर्शी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे."
अर्शी खान (Arshi Khan) ने इसके बारे में स्पॉटबॉय से पुष्टि की. उन्होंने पोर्टल से कहा,"रवि और प्रोडक्शन के साथ शूटिंग करना... एक महान अवसर था. रवि प्रतिभाशादी है और बहुत ही सज्जन लड़का है. मैं एक ग्लैमरस रोल निभा रही हूं." रवि भाटिया ने इस प्रोजेक्ट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा,"अर्शी के साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया. वह एक अच्छी लड़की हैं. मेरी ऑडियंस मुझे देखना पसंद करती है." अर्शी खान सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल एं विश जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. रवि 'इश्क सुभान अल्लाह' और 'राजा की आएगी बारात' जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं.