अरमान मलिक ने अपनी चौथी शादी पर तोड़ी चुप्पी, करवाचौथ के बाद से वायरल हो रही थी खबर

करवाचौथ के मौके पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद से ही अरमान मलिक की चौथी शादी की अफवाहें उड़ने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरमान मलिक ने चौथी शादी पर तोड़ी चुप्पी
Social Media
नई दिल्ली:

अरमान मलिक बेशक सबसे विवादास्पद सोशल मीडिया पर्सनैलिटीज में से एक हैं. उन्होंने पहले एक अनजान महिला से शादी की लेकिन फिर दोनों के बीच अनसुलझे मतभेदों के कारण तलाक ले लिया. कुछ महीने बाद उन्हें पायल से प्यार हो गया. उन्होंने उससे शादी कर ली और एक बेटे को जन्म दिया. कुछ साल बाद अरमान को पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से प्यार हो गया और उससे मिलने के सात दिनों के अंदर ही उन्होंने उससे शादी कर ली. इसके बाद तीनों ने एक ऐसे परिवार की तरह रहना शुरू किया जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.

अरमान मलिक और उनकी पत्नियां YouTube पर अपने व्लॉग चैनल के जरिए रेगुलरली अपने दर्शकों से जुड़ते हैं. वे अपने रोज के अपडेट शेयर करते हैं जिससे उनके दर्शकों को उनकी जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिलता है. उनके घर पर काम करने वाली लक्ष्य जो कि उनके बच्चों की देखभाल करती हैं. उनके व्लॉग में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. हाल ही में अरमान की चौथी शादी के बारे में अफवाह शुरू हुई है. इसने उनकी कहानी में एक नया मोड़ ला दिया है.

अरमान मलिक ने आखिरकार अपनी चौथी शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

यह सब तब शुरू हुआ जब लोगों ने देखा कि करवा चौथ पर लक्ष्य ने अपने हाथों पर 'संदीप' लिखवाया था. उन्होंने भी किसी के लिए व्रत भी रखा था और यह बताने को तैयार नहीं थी कि किसके लिए. इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अरमान मलिक ने लक्ष्य से चौथी शादी की है. अब इसी पर रिएक्शन देते हुए अरमान मलिक और पायल ने कहा हो सकता है कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके लिए लक्ष्य ने अपनी कलाई पर 'संदीप' लिखा हो और यह नाम बहुत आम है. उन्होंने आगे कहा कि यह लक्ष्य की मर्जी है कि वह अपने हाथों पर किसका नाम लिखवाना चाहती है और हम इस पर सवाल उठाने वाले कोई नहीं हैं क्योंकि यह उसकी जिंदगी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Neetu Chandra ने 'बिहारियों के खिलाफ टैबू' पर की खुल कर बात | NDTV Powerplay