जन्नत जुबैर के साथ अर्जुन बिजलानी ने किया 'कजरा मोहब्बत वाला' पर डांस, आखिर में आई अंकिता लोखंडे तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने लाफ्टर शेफ के शूट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अंकिता लोखंडे और जन्नत जुबैर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्जुन बिजलानी ने जन्नत जुबैर और अंकिता लोखंडे के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

Arjun Bijlani Latest Video: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सेट से एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस) वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन बिजलानी 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने पर जन्नत जुबैर रहमानी और अंकिता लोखंडे के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस उनकी मजेदार रील को खूब पसंद कर रहे हैं और वायरल कर रहे हैं. 

अर्जुन बिजलानी, जिनके इंस्टाग्राम पर 82 लाख फॉलोअर्स हैं. उनके लिए शेयर किए वीडियो में वह सफेद पटियाला पैंट के साथ नारंगी रंग का टाई-डाई कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं. वह आशा भोसले और शमशाद बेगम द्वारा गाए गए कल्ट गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर गुनगुनाते और डांस कर करते दिख रहे हैं. जबकि जन्नत जुबैर नियॉन ग्रीन रंग की प्लेन साड़ी में ताल से ताल मिलाते हुए दिख रही हैं. 

वीडियो की शुरूआत अर्जुन बिजलानी और जन्नत जुबैर से होती है, जिसके बाद अंकिता लोखंडे आखिर में आकर गुनगुनाती हुई दिखती हैं. उन्होंने स्लीवलेस आउटफिट पहना हुआ है. बैकग्राउंड में एक्ट्रेस के पति विक्की जैन भी नजर आते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "कजरा मोहब्बत वाला, लाफ्टर शेफ्स, लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट." इस पोस्ट को फैंस का प्यार मिल रहा है और वह तिगड़ी पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam