बिग बॉस 18 में आरफीन खान के इविक्शन के बाद सारा आरफीन खान के बदले तेवर, अविनाश मिश्रा से रोते हुए मांगी माफी

Bigg Boss 18 Episode Promo: बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर आरफीन खान का इविक्शन हो गया है, जिसने सारा आरफीन खान को तोड़कर रख दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Eviction: आरफीन खान का हुआ इविक्शन
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Episode Promo Today: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर सलमान खान नहीं बल्कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने घरवालों को उनकी गलतियां समझाई. वहीं इविक्शन की भी जानकारी दी. उन्होंने कम वोटों के कारण आरफीन खान के इविक्ट होने की बात बताई, जिसके चलते सभी हैरान रह गए. वहीं सारा आरफीन खान को गहरा झटका लगा और वह खूब रोती हुई नजर आईं. इसके बाद अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिला कि वह अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह से माफी मांगती हुई दिखती हैं. 

प्रोमो में आरफीन खान के जाने के बाद सारा टूट जाती हैं और वह हाथ जोड़कर और अविनाश के पैरों में गिरकर उनसे माफी मांगती हैं. वहीं सभी उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं. हालांकि सारा का कहना है कि आरफीन, अविनाश के कारण घर से बेघर हुए हैं. 

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना को फैंस का प्यार मिलता दिख रहा है. 

गौरतलब है कि वीकेंड का वार पर रोहित शेट्टी ने सारा आरफीन खान के अविनाश, ईशा और एलिस पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर बात की. और उन्होंने एक्ट्रेस के फिजिकल हिंसा करने पर भी उन्हें समझाया और कहा कि वह गेम को गलत तरीके से खेल रही हैं. 

लेकिन आगे वह रोहित को जवाब देते हुए कहती हैं कि मेकर्स उन्हें गलत साबित कर रहे हैं क्योंकि वह वैसी इंसान नहीं हैं, जैसा वह बिहेव कर रही हैं. रोहित इस पर कहते हैं कि मेकर्स कोई छवि नहीं बना रहे हैं. वहीं उन्हें एलिस, ईशा और अविनाश मिश्रा से वह माफी मांगने के लिए कहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं