बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से जुड़े वीडियो साझा करती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होने 'द कपिल शर्मा शो' के सेट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह स्टेज पर नजर आ रही सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को छेड़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में अर्चना पूरन सिंह कह रही हैं, "ऐ सपना, सपना तूने दिवाली कैसे मनाई." जिसके बाद सपना बोलती हैं, "सोनी टीवी का मैं शुक्रगुजार करती हूं. इंडियन आइडल में गई मैं. पहले नंबर पर आई मैं, बाहर."
इसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) बोलते हैं, "मेरे को पहले बाहर निकाल दिए वो लोग, बोले तुम आ नहीं सकते, जाओ यहां से." जिस पर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, "मेरी बात सुन, तू अपनी बेइज्जती करवाने क्यों इधर-उधर चली जाती है सपना. तेरी इतनी इज्जत है इस शो पर. तेरे को रोज कपिल बोलता है गेटआउट, शट अप. तो फिर तू अपनी इज्जत करवाने क्यों बाहर चली जाती है." वहीं, इसके बाद कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि लोग पैसा बहुत देते हैं.
बता दें, 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' अपने किरदारों और कंटेंट के लिए खूब जाना जाता है. शो हमेशा टीआरपी की रेस में भी आगे ही रहता है. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, "वीहाइन्ड द सीन मस्ती" अर्चना के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.